मैनपुरी। उपनगर भोगांव के मुहल्ला जगतनगर में बिजली का पोल स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। घरों से सटे लगे इस पोल के कारण बिजली के तार इमारतों के इतने नजदीक आ गए हैं कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पोल के कारण वह डर के साए में जीने को मजबूर हैं लेकिन कई बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। घरों के बालकनी में झूलते बिजली तारों से लोगोें को घरों से बाहर झांकना भी खतरे से खाली नहीं रहा है। जल्द ही बारिश का मौसम आने वाला है और ऐसे में डर है कि कहीं बरसात के कारण बिजली का करंट घरों को भी अपनी चपेट में न ले ले।
स्थानीय लोगों विनीत कठेरिया, प्रभात कुमार, वंशीधर, रविन्द्र कुमार, हरी सिंह कठेरिया, लाखन सिंह कठेरिया, मानव कठेरिया, मनोज कमार आदि ने जिलाधिकारी से विद्युत पोल को सही कराए जाने की मांग की है।