आठ दिवसीय वेब गोष्ठी का आयोजन आनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मिशन फॉर क्वालिटी एजुकेशन उत्तर प्रदेश की टीम द्वारा किया गया। जिसका शुभारंभ बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने प्रदेश के समस्त जनपदों से लाइव एकत्र हुए लगभग 200 अध्यापकों को संबोधित कर किया।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर कक्षा अलग है, हर बच्चा अलग है, इसको ध्यान में रखकर ही शिक्षण कार्य करना चाहिए।
मिशन फॉर क्वालिटी एजुकेशन संयोजक मण्डल के सदस्य मोहम्मद इशरत अली प्रधानाध्यापक ने कहा कि गत वर्ष से हमारी टीम शैक्षिक गुणवत्ता के लिए दिन रात काम कर रही है हम प्रतिदिन पाठ्यक्रम अनुसार प्रतिएक विषय के कक्षा वार ई—पोस्टर बनाकर प्रदेश के समस्त जनपदों में संचालित व्हाट्सएप ग्रुप में प्रतिदिन भेजने का कार्य किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप समस्त उत्तर प्रदेश के जनपदों से हमें प्रोत्साहन संदेश प्राप्त हो रहे हैं।
शिक्षा महानिदेशक द्वारा जारी प्रेरणा मॉडयूल आधारशिला, ध्यानाकर्षण और शिक्षण संग्रह को सरल और सुगम भाषा में समझने तथा इनसे जुड़े शिक्षकों के जिज्ञासु प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने के उद्देश्य से इन तीनों मॉडयूल के लेखन मण्डल के सदस्यों से सभी अध्यापकों को इस वेब गोष्ठी के माध्यम से परिचित करवाया गया।
गोरखपुर डायट से लेखन मंडल में जुड़े जय प्रकाश ओझा जी, वरिष्ठ सलाहकार गुणवत्ता शिक्षा सुरेंद्र कुमार सोनी जी व सहायक शिक्षा निदेशक देवीपाटन मण्डल श्री विनय मोहन वन जी ने अपने विचारों से सभी शिक्षकों को लाभांवित किया। वेबीनार को सफल बनाने में लक्ष्मी निगम, अमरेंद्र मिश्रा, हृदयेश गोस्वामी, प्राणेश मिश्रा, देवेन्द्र रावत, खुर्शीद, अभिषेक पुरवार, कृष्ण मुरारी उपाध्याय, आस्था चतुर्वेदी, कंचन प्रभा, सन्ध्या, वन्दना बड़ौनियां, जहां महत्वपूर्ण योगदान रहा।