अमिताभ ने अपने एक फैन की बनाई पेंटिंग को शेयर किया है.पेंटिंग के बारे में खास बात ये है कि अमिताभ के जिस फैन ने इसे बनाया है, वो दिव्यांग है. फैन ने अमिताभ की फिल्म गुलाबो सिताबो के किरदार मिर्जा की पेटिंग बनाई है. फैन और उसके आर्ट की फोटो शेयर करते हुए अमिताभ लिखते हैं- ये आयुष हैं. दिव्यांग. वो अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं कर सकते, इसलिए पैरों से पेंटिंग बनाते हैं. मेरे घर पर उनसे मिलना मेरे लिए सौभग्य की बात थी. भगवान उन्हें और उनके टैलेंट को तरक्की दे. उन्होंने मुझे ये गिफ्ट दिया है.’
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अपने घर जलसा के बाहर फैन्स से होने वाली मुलाकातों की फोटोज शेयर की थी. पुराने दिनों को याद करते हुए अमिताभ ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की लिखी कुछ पंक्तियों को शेयर किया था. उन्होंने लिखा, ‘मशहूर होने का शौक नहीं मुझे, आप मुझे पहचानते हैं बस इतना काफी है.