सीएम योगी करेंगे उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिनी उत्तराखंड के दौरे पर सोमवार को प्रदेश के लोगों को बड़ा तोहफा देंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के श्रीबद्रीनाथ धाम में एक एकड़ भूमि पर उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनी दौरे पर आज दोपहर गोरखपुर से उत्तराखंड पहुंच गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ बदरीनाथ धाम में कल उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ वह कल केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर से करीब सवा दो बजे देहरादून पहुंचे। यहां से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के साथ वह केदारनाथ मंदिर के लिए रवाना गए और शाम को पूजा आदि कार्यक्रम में शामिल होंगे। सोमवार को तड़के साढ़े चार बजे वह उत्तराखंड के सीएम के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे और बदरीनाथ धाम में उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करेंगे।