लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के जिला कौशाम्बी के जिला जेल के कैदियों की जमकर तारीफ की। कौशाम्बी जिला जेल के कैदी गायों को सर्दी से बचाने के लिए फटे कम्बलों से गायों के लिए कोट तैयार कर रहें हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में कहा कि कौशाम्बी जिले के कैदियों का प्रयास प्रशंसनीय है। कौशाम्बी जिले के कैदी सर्दी से गायों और अन्य जानवरों को बचाने के लिए फटे तथा बेकार कंबलों को जूट के बैग या अन्य उत्पादों में सिलकर कोट बना रहे हैं। फटे हुए कंबलो को कौशाम्बी तथा आस पास के जिलों में इकठ्ठा किया जाता है।इसके बाद इनका कोट बनाया जाता है। कोटों को आसपास के गौशालाओं मे भेजा जाता है।
मन की बात में प्रधामंत्री ने कहा आइए बेजुबान की देखभाल के लिए सेवाभाव से भरे इस प्रकार के प्रयास को हम सबको मिलकर प्रोत्साहित करें। प्रधानमंत्री ने कहा देश की जनता में परिवर्तन आ रहा है।देश में नया सामर्थ्य पैदा हुआ है। इस नए सामर्थ्य का नाम आत्मनिर्भर है।
कैदियों के साथ साथ जिला और जेल प्रशासन के अधिकारी प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा इस बात का जिक्र होने से गदगद हैं।डीजी जेल आनंद कुमार ने कहा प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम में कौशाम्बी जिले का जिक्र करना हमारे लिए गर्व की बात है। गौ रक्षा एक पुनीत कार्य है। मुकुंद और उनकी टीम को इस सराहनीय काम के लिए मेरी बधाई। कौशाम्बी जेल अधाक्षक बीएस मुकुंद ने कहा कि कैदी गायों को सर्दी से बचाने के लिए फटे हुए कंबलो क इस्तेमाल कर कोट बना रहें हैं। जेल में दस दस कैदियों का ग्रुप मिलकर कोट बना रहा है।