मैनपुरी। तहसील अभिभाषक परिषद, भोगाँव के बार्षिक चुनाव में राजेश पांडेय अध्यक्ष एवं मुकटबिहारी वर्मा महासचिव तथा अनिल सक्सेना कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
अध्यक्ष पद.पर राजेश पाण्डे ने 54 मत लेकर विजय प्राप्त की जबकि राजबहादुर सिंह चौहान को 21 वोट प्राप्त हुए। महासचिव पद पर 41 वोट लेकर मुकट बिहारी वर्मा ने राजेश यादव को हराया श्री यादव को 34 वोट हासिल हुए। कोषाध्यक्ष के लिए अनिल सक्सेना ने 47 वोट लेकर विजयश्री हासिल की जबकि विजेन्द्र कुमार को 30 वोटों से संतोष करना पड़ा।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि परिषद की गरिमा एवं वकीलों का मान सम्मान बनाये रखना पहली प्राथमिकता होगी। वार — वेंच के बीच अच्छे संबंध रहें ताकि जनता को सहज सफल न्याय मिलता रहे।
परिषद की वरिष्ठ समिति के सदस्य अनार सिंह यादव, सुवोध सक्सेना, रमेश चंद्र तिवारी, सतीश यादव तथा सूबेदार शाक्य ने सफल प्रत्याशियों को वधाई दी।