टेस्ट रैकिंग में विराट कोहली से आगे निकले स्टीव स्मिथ

नई दिल्ली: आइसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग मैं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलयमसन का पहले पायदान पर कब्जा है। केन विलियमसन की पाकिस्तान के खिलाफ 238रन की पारी के बाद विलियमसन के टेस्ट रैंकिंग में 919 अंक हो गये हैं और ये अभी तक किसी भी कीवी बल्लेबाज का अब बेस्ट रेटिंग प्वाइंट है। वहींभारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में पहली पारी में 131 और दूसरू पारी में 81 रन की पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुँच गये हैं।स्मिथ ने अपनी पारियों के दम पर भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड दिया है। विराट दूसरे पायदान से खिसक के तीसरे स्थान पर पहुँच गयें हैं। स्मिथ के टेस्ट रैंकिंग में 900 अंक हैं और वहीं विराट कोहली के 870 अंक हैं।

सिडनी टेस्ट में पहली पारी में 50 और दूसरी पारी में 77 रन की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा दसवें स्थान से उठकर ऑठवें स्थान पर पहुँच गयें हैं। भारतीय रिषभ पंत टेस्ट रैंकिंग में 26वें स्थान पर पहुँच गयें हैं।वहीं भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को एक नंवर का नुकसान हुआ है, अजिंक्य रहाणे सातवें पायदान पर पहुँच गयें हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में अश्विन को दो पायदान और जसप्रीत बुमराह को एक पायदान का नुकसान हुआ है। अश्विन 9वे पायदान पर और बुमराह 10वे पायदान परप पहुँच गयें हैं। पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदवाज पैंट कंमिस का पहले स्थान पर कब्जा बरकरार है। दूसरे स्थान पर इंगलैंड के तेज गेंदवाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं।ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदवाज जोस हेजलवुड पॉचवे स्थान से तीसरे स्थान पर पहुँच गयें हैं।