लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ती सियासी सरगर्मी के बीच पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनकी पत्नी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM में शामिल हो गए हैं। लखनऊ में ओवैसी की मौजूदगी में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने अपनी और अतीक की ओर से भी पार्टी सदस्यता ले ली।
जब बाहुबली नेता को शामिल करने की बात उठी तो ओवैसी ने करारा जबाव भी दे दिया। उन्हेांने कहा कि — अतीक अहमद पर अभी मुकदमे चल रहे हैं किसी भी मामले में दोष साबित नहीं हुआ। एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि भाजपा में सर्वाधिक विधायकों और सांसदों पर आपराधिक मुकदमे हैं।
ओवैसी ने कहा कि अगर अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी कहीं जाते हैं तो उन्हें बाहुबली कहा जाता है लेकिन जब बात संगीत सोम, सुरेश राणा की होती है तो वह नेता हो जाते हैं।
ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी अतीक और उनकी पत्नी को चुनाव लड़ा कर विधायक बनवाएगी। औवैसी सदस्यता कार्यक्रम के बाद अयोध्या भी पहुंचे जहां उन्होंने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए सपा के साथ गठबंधन की इच्छा भी जता दी।
यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए अन्य सियासी पार्टियों से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम भागीदारी संकल्प मोर्चा का हिस्सा हैं, अभी इंटरवल हुआ है लेकिन पिक्चर अभी बाकी है। जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो वह तो डूबता जहाज है। हां , सपा अगर चाहे तो हम उनके साथ बातचीत करने को तैयार हैं। बसपा से भी हमें कोई परहेज नहीं है।
दूसरी ओर ओबैसी के अयोध्या जाने पर बीजेपी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सरकार के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि – अयोध्या आने से ओवैसी का कल्याण होगा फिर उन्हें सद्बुद्धि आएगी और फिर वो बीजेपी के पक्ष में प्रचार करेंगे।
कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि ‘ये अच्छी बात है कि ओवैसी अयोध्या गए हैं भगवान श्री राम ने उन्हें सद्बुद्धि दी है, राम के चरणों में गए हैं राम के चरणों में जो जाता है उसका ही कल्याण हो जाता है, मेरी उनको शुभकामनाएं हैं।
यूपी में जनाधार तलाश रहे ओबैसी के सियासी वार ओर उनको लेकर भाजपा की ओर से की जा रही बयानबाजी चुनावी दैार में क्या गुल खिलाती है ये देखना दिलचस्प होगा।