यूपी में पिछली साल हुए विधानसभा चुनावों के बाद एक बात तो एकदम क्लीयर हो गई थी कि प्रदेश में दो ही सियासी सूरमा अब कुर्सी के लिए लडाई लडते नजर आएंगे नंबर एक योगी आदित्यनाथ और नंबर २ अखिलेश यादव ।बाकी जितनी भी पार्टियां और नेता हैं वे इन दोनों के इर्दगिर्द की सियासत करने की दम भरने लायक रह गए हैं ।
विपक्ष के नाम पर यूपी न बसपा बची है न कांग्रेस सपा ही है जो भाजपा की नाक में दम किए हुए है । भाजपा अब अपने रास्ते का एक मात्र कांटा सपा को मानते हुए अंदर ही अंदर एक नया मिशन शुरू कर चुकी है जिसे लोग मिशन सपा नाश का नाम दे रहे हैं । कहा ये जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने दिलली दरबार से मिले निर्दर्शो के बाद लोकसभा चुनाव से पहले सपा के कई नेताओं और सहयोगियों को अपने पाले में कर देने की कोशिश शुरू कर दी है ।
ऐसा हम क्यों कह रहे हैं और इसके लिए क्या कदम भाजपा ने उठा दिए हैं और रामगोपाल यादव ने कैसे अखिलेश को इसके लिए सचेत और तैयार रहने के लिए कहा है ये सब हम आपको इस खबर में आगे बताने जा रहे हैं। आप वीडियो में अंत तक बने रहिए ताकि यूपी में भाजपा की इस नई सियासी चाल को आप पूरी तरह समझ सकें ।
उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. इसी वजह से हर पार्टी राज्य में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करने में लगी हुई है. इस बीच राज्य में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. ये हलचल कुछ सपा के नेताओं और विधायकों के बीच नजदीकियों के वजह से बढ़ी है.
गुरुवार को पूर्व बीजेपी नेता दारा सिंह की बेटी की शादी थी. तब वहां यूपी बीजेपी के तमाम बड़े नेता पहुंचे थे. इनमें यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई नेता थे. इस दौरान सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर भी मौजूद थे. दारा सिंह चौहान पहले बीजेपी में थे. लेकिन बीते विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफा देकर वे सपा में शामिल हो गए.
बीते कुछ दिनों में ये तीसरा मौका है जब बीजेपी नेताओं और सपा के बड़े नेता के साथ ही विधायकों की करीबियां दिखी हैं. इससे पहले सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने क्षेत्र के बल्दीराय में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. जिसमें इसौली विधानसभा सीट से सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान पहुंचे थे. बात यहीं खत्म नहीं हुई, दोनों को एक मंच पर देखा गया.
इससे पहले अमेठी में केंद्रीय मंत्री के एक कार्यक्रम में सपा विधायक महाराजी देवी को देखा गया था. तब उनकी तस्वीरें अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी साथ सपा ने ही सोशल मीडिया पर शेयर की थी. बीजेपी सांसद के यहां खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया था. जिसमें सपा विधायक पहुंची थीं.
इसके अलावा लखनउ के सूत्रों की मानें तो सपा के कुछ और नामों के साथ भाजपा की ज्वाइंनिग कमेटी के लोग संपर्क में हैं । चूंकि जानकार मानकर चल रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में सपा और भाजपा के बीच कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर होगी इसलिए थोड़ा सा भी वोट स्विंग रिजल्ट को बदल सकता और यही वजह है कि भाजपा कोई मौका छोडने को तैयार नहीं है। भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले सपा के कुछ चेहरों को जरूर अपने साथ लाने की तैयारी में है और आने वाले समय में सियासत में ये परिवर्तन दिखाई भी दे सकता है