बीजेपी ने भी नहीं सोचा होगा कि सदन में ओपी राजभर इस कदर पलटी मारेंगे कि उसको बच निकलने का रास्ता भी न मिलेगा गठबंधन टूटने के बाद राजभर और अखिलेश यादव में जो खींचतान दिख रही थी वो एक मुद्दे ने दूर कर दी और एक बार फिर बीजेपी को गच्चा देकर राजभर अखिलेश यादव से दोस्ती बढ़ा रहे हैं जिसका रंग अब सदन में भी देखने को मिल रहा है सदन में जब अखिलेश यादव ने बोलना शुरू किया तो फिर सब मौन थे ऐसे में अखिलेश यादव ने राजभर की तरफ इशारा करके जब सवाल दागा तो उन्होंने अखिलेश यादव का समर्थन कर दिया और ये देख सत्ताधारी हैरान रह गए बीजेपी को लग रहा था कि लोकसभा चुनाव में राजभर उसके साथ होंगे लेकिन एन वक्त पर राजभर ने यूटर्न ले लिया अब अखिलेश और राजभर दोस्ती को नई धार दे रहे हैं
ये साथ अगर मुक्कमल हुआ तो फिर 2024 में इसका अलग असर दिखेगा बताएंगे कि राजभर का रुख क्या है और क्या फिर से अखिलेश के साथ वो दिखेंगे लेकिन पहले आप बताएं कि क्या सपा सुभासपा की दोस्ती सियासत में नई इबारत लिखने का माद्दा रखती है और क्या बीजेपी को दोनों रोकने में सफल हो पाएंगे आपकी राय क्या है हमें कमेंट करके बताएं अब बात करते हैं सदन में जो हुआ उसकी तो शूद्र और सवर्ण के मुद्दे पर अखिलेश यादव बोल रहे थे और सब मौन होकर सुन रहे थे अखिलेश यादव ने जब राजभर की तरफ इशारा करके सवाल दागा तो सत्ताधारियों को लगा कि अब राजभर अखिलेश की बैंड बजाएंगे लेकिन यहां पर कमाल ही हो गया राजभर खड़े हुए और जो कहा उसने चौंका दिया आप भी सुनिए सदन में क्या हुआ
तो देख लिया आपने सदन में जब राजभर ने अखिलेश का समर्थन किया तो हंगामा बरप गया खुद विधानसभा स्पीकर भी राजभर का रुख देखकर थोड़े असहज दिखे और बोले आप क्यों खड़े हो गए आपकी बारी आएगी तब खड़े होकर बोलना अब राजभर और अखिलेश यादव के बीच की बातचीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहा है और लोग जमकर इसे शेयर कर रहे हैं खासकर सपाई वीडियो पर सबसे ज्यादा प्यार दिखा रहे हैं और शेयर कर बीजेपी को घेरने का काम कर रहे है अब सपा कार्यकर्ताओं को भी लगता है कि अगर राजभर साथ में आए तो फिर 2024 में बीजेपी की पुंगी बजाने में सपा सक्षम हो जाएगी