अनुप्रिया पटेल ने अकेले रचाई छोटी बहन की शादी, न पल्लवी पटेल को बुलाया और न मां को शादी में किया शामिल !

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सियासी कुनबों में से एक सोनेलाल परिवार पूरी तरह से बिखरा चुका है और इसका सबूत तब देखने को मिला जब अनुप्रिया पटेल ने छोटी बहन की शादी अकेले रचाई न तो मां कृष्णा पटेल को शादी में बुलाया और न ही पल्लवी पटेल को दावतनामा दिया गया इस शादी की तस्वीरें जब वायरल हुईं और अनुप्रिया अकेले ही सब करतीं दिखीं तो फिर लोगों ने सवाल पूछा कि आपकी मां और बहन पल्लवी कहां हैं तो जो जवाब सामने आया उसने हर किसी को हैरान कर दिया सियासी रसूख की लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी किसी ने सोचा भी न था बताएंगे कि इस शादी में कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल क्यों नहीं आई साथ ही ये भी बताएंगे कि दुल्हा कौन है लेकिन पहले आप बताएं कि क्या सियासी अदावत को पारिवारिक दुश्मनी में तब्दील कर देना सही है आपकी राय क्या है हमें कमेंट करके जरूर बताएं

दरअसल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सबसे छोटी बहन अमन पटेल की शादी हो गई अमन पटेल ने समीर संग हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में सात फेरे लिए अमन पटेल की समीर संग शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं है इन तस्वीरों को खुद अनुप्रिया पटेल ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है और दोनों की शादी की जानकारी दी है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि इस शादी में अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल और बहन पल्लवी पटेल ने हिस्सा नहीं लिया हालांकि, इस शादी में अमन पटेल की बड़ी बहन और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सबसे आगे नजर आईं

अनुप्रिया पटेल ने अपनी छोटी बहन की शादी कुछ तस्वीरें भी 1 मई को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर शेयर की है और अमन पटेल संग समीर की शादी की जानकारी साझा की है अनुप्रिया पटेल द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में अमन पटेल और समीर की शादी की रस्में निभाई जा रही हैं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुप्रिया पटेल ने लिखा आदरणीय पिताजी यश:कायी डॉ• सोनेलाल पटेल जी के आशीर्वाद, पारिवारिक सदस्यों और शुभचिंतकों के स्नेह से छोटी बहन सुश्री अमन पटेल का विवाह चिरंजीवी समीर के साथ हिमाचल प्रदेश में संपन्न हुआ अमन-समीर को दांपत्य जीवन के इस पवित्रतम रिश्ते में प्रवेश करने के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं नवदंपत्ति को आप सब के भी आशीष और स्नेह की आकांक्षी हूँ तो वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में अनुप्रिया पटेल ने बताया कि उनकी छोटी बहन का विवाह हिमाचल प्रदेश में संपन्न हुआ है बता दें,

 सोशल मीडिया पर शादी की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें हिमाचल की खूबसूरत वादियों को भी देखा जा सकता है हालांकि, इस शादी में गौर करने वाली बात ये रही है कि इसमें अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल और बहन पल्लवी पटेल ने हिस्सा नहीं लिया तो वहीं, अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल के बीच की अदावत किसी से छुपी नहीं हैं दोनों बहनों के बीच काफी पहले से विवाद चला आ रहा है अनुप्रिया की पार्टी अपना दल सोनेलाल है तो वहीं उनकी मां और बहन पल्लवी की पार्टी अपना दल कमेरवादी है इस शादी की जब तस्वीरें वायरल हुईं तो लोगों ने पूछा कि कृष्णा पटेल क्यों नहीं आई लेकिन इस सवाल का जवाब न तो अनुप्रिया को देते बना और न ही उनकी पार्टी के किसी नेता इसपर कोई टिप्पणी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं और लोग नव दंपत्ति को जहां आशीर्वाद दे रहे हैं तो वहीं खूबसूरती की तारीफ भी कर रहे हैं