जब सेहत में कोई खराबी आती है तो हरी सब्जियां खाने की सलाह दी जाती है लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाएंगे उसे देखने के बाद आप हरी और ताजी सब्जियां खाना तो भूल ही जाएंगे साथ ही सेहत बनाने का भूत भी सिर से उतर जाएगा एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें केमिकल के घोल में डुबाकर बासी सब्जियों को ताजा बनाया जा रहा है और धड़ल्ले से मुनाफा कमाया जा रहा है अगर यकीन नहीं आता तो फिर आप हमारे साथ आखिर तक बने रहिए और समझिए कैसे आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और अगर जो सब्जी आप लाएं हैं उसको कैसे आप ताजी और बासी की पहचान कर सकते हैं वो तरीका भी आपको बताएं
दरअसल सोशल मीडिया पर के आने से इतना तो फायदा हुआ है कि कई तरह के फ्रॉड आप आसानी से अब पकड़ सकते हैं ऐसे स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए आप जिन साग सब्जियों को प्राथमिकता देते हैं अगर उनमें में मिलावट होने लगे तो क्या कहेंगे आप सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें केमिकल के ज़रिए सूखी सब्ज़ियों को फिर ताजा करते देखा गया जरा गौर से इस वीडियो को देखिए आप खुद समझ जाएंगे कि मुनाफा कमाने के लिए आपकी सेहत से कैसे खिलवाड़ किया जा रहा है amitsurg नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर किया और पूरे खेल का खुलासा किया वीडियो में सब्जियों का केमिकल लोचा देखकर आप दंग रह जाएंगे हरी-भरी और ताज़ी सब्जियों के लालच में अगर आप बाज़ार जा रहे हैं तो आप को मिल रही ताज़ी सब्जी ताज़ी ही हो ऐसा ज़रूरी नहीं है वायरल वीडियो में केमिकल में नहाकर ताज़ी होती बासी सब्ज़ियां दिखीं वीडियों में सूखी साग-सब्ज़ियां रखी नज़र आ रही हैं जिसमें से सूखे पालक के पत्तों का एक बंडल लेकर जैसे ही केमिकल भरी बाल्टी में धोकर बाहर रखा वो धीरे-धीरे बासी से ताज़ी होती नज़र आने लगी जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे कुछ मिनटों में ही केमिकल ने सूख रही सब्ज़ियों को ऐसा ताज़ा और हरा-भरा बनाना शुरु कर दिया कि देखने वाले समझ ही न पाएं कि ये सब्जियां ताजी हैं या बासी केमिकल में नहाकर ताज़ी होती सब्ज़ियां देखने में चाहे जितनी अच्छी दिखें, लेकिन वो स्वास्थ के लिए कितनी हानिकारक हैं इसका अंदाज़ा तो आसानी से लगा सकते हैं ऐसे में सवाल ये है कि आखिर ये हमारे आपके जान के लिए बैठे-बैठाए जानलेवा हो सकता है यानि आपकी थाली में आपकी जानकारी के बिना ज़हर परोसा जा रहा है
आप बाजार से सब्जी लेने जाते हैं तो फिर पत्तेदार सब्जियों के पत्ते को आपनी चुटकी से रगड़ कर देंखे अगर उसमें रस निकलें तो समझ जाइए कि ये ताजा है और अगर उसमें रस न निकले तो समझ जाइए कि बासी सब्जी को केमिकल से नहलाकर आपके सामने ताजी बनाकर रखा गया है साथ ही सब्जी काटने के बाद धोने पर अगर उसमें से काला काला पानी निकल रहा है तो समझ जाइए कि केमिकल की मात्रा इसमें ज्यादा है ऐसे में इस सब्जी को खाने से परहेज करें
144 thoughts on “सावधान ! जो ताजी सब्जियां आप घर लेकर आएं हैं कहीं ये स्वाद और सेहत दोनों न बिगाड़ दें !”
Comments are closed.