अपने जमाने का ये मशहूर और खूबसूरत चेहरा तो आपको याद ही होगा 70 के दशक में इस एक्ट्रेस के बिना कोई भी फिल्म मुकम्मल ही नहीं होती थी चाहे काका यानि राजेश खन्ना हों या फिर शशि कपूर और शम्मी कपूर हों सब उनके हुस्न के दीवाने थे और उनके आलावा किसी और हीरोइन के साथ काम करना ही पसंद नहीं करते थे ! इनका नाम है मुमताज और जितनी खूबसूरत मुमताज थीं उससें कहीं ज्यादा बला की खूबसूरत उनकी बेटी हैं वैसे तो मुमताज की दो बेटियां हैं लेकिन एक बेटी ने तो खूबसूरती में मां को भी पछाड़ दिया है !
मुमताज की बेटी की अचानत तस्वीरें वायरल हुईं तो लोग चौक गए पहले तो किसी को पता नहीं था कि ये कौन है लेकिन जब पता चला तो बोले वाह ये हीरा अब तक कहां छुपा हुआ था दरअसल मुमताज की बेटी नताशा वाधवानी के चर्चे आजकल जमकर हो रहे हैं नताशा ने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता फिरोज खाने के परिवार की बहू हैं नताशा ने फरदीन खान के साथ शादी की है और अपने परिवार के साथ वो खुश हैं नताशा के चर्चे अचानक होने से वो सोशल मीडिया और मेनस्ट्रीम मीडिया में छाई हुई हैं दरअसल नताशा के चर्चे तब हुए जब उनकी मां मुमताज हाल ही में एक्टर धर्मेंद्र के साथ रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ में नजर आई थी मुमताज को लोगों ने जब शो में देखा तो फिर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में सर्च किया जाने लगा !
मुमताज की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी दो बेटियां है, जिसमें नताशा की शादी अभिनेता फरदीन खान से हुई है एक्ट्रेस मुमताज ने साल 1974 में बिजनेसमैन मयूर वाधवानी संग सात फेरे लिए थे कपल की दो बेटियां है- नताशा और तान्या माधवानी नताशा काफी हद तक अपनी मां से मिलती है और खूबसूरती में उनसे चार कदम आगे है नताशा बेहद हसीन है नताशा और फरदीन खान के दो बच्चे भी आए दिन नताशा की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होती रहती है हाल ही में मुमताज इंडियन आइडल 13 में आई थी इस दौरान मुमताज ने शम्मी कपूर के साथ शादी के प्रपोजल के बारे में खुलकर बात की दिवंगत अभिनेता शम्मी कपूर ने 1960 के दशक में उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था उन्होंने सीधे शब्दों में कहा था कि मैं आपसे शादी करना चाहता हूं’ !
मुमताज ने जवाब दिया कि मैं 17 साल की थी मुझे शादी नहीं करनी थी इसलिए शादी नहीं की लेकिन मुझे कभी-कभी उनकी याद आती है फरदीन खान की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी में एक अहम रोल निभा रहे है फरदीन खान को अदिति राव हैदरी के आपोजिट कास्ट किया गया है इसके अलावा वो एक अन्य फिल्म विस्फ़ोट में नजर आएंगे, जिसमें रितेश देशमुख, प्रिया बापट और क्रिस्टल डिसूजा है विस्फ़ोट 2012 की वेनेज़ुएला फिल्म रॉक, पेपर और कैंची का हिंदी रूपांतरण है लेकिन फरदीन के प्रोजेक्ट्स की चर्चा कम बल्कि उनकी पत्नी नताशा की चर्चा आजकल हर तरफ हो रही है नताशा की खूबसूरती को आप दस में से कितने नंबर देंगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं