एक तस्वीर और एक नारा, अखिलेश ने फिर से उच्चारा, ये एक तस्वीर है यादों की, समाजवादी इरादों की !

तस्वीर नेताजी की हाथ में थी और नई उम्मीद दिमाग में थी नए इरादों और वादों के साथ जब अखिलेश ने बड़ा उद्घाटन किया तो फिर विरोधियों की हिम्मस पस्त दिखी और ईमान डोल गया छोटे नेताजी का अंदाज ही निराला है एक हाथ हिम्मत और दूसरों में इरादों का भाला है ऊपर से नेताजी के मतवालों का अब भरपूर साथ मिल रहा है साथ मिलने के बाद इरादों में बारूद तत्पश्चात घुल रहा है अखिलेश यादव ने अबकी बार कुछ ऐसा साझा किया है जिससे हर सपाई का सीना गर्व से चौड़ा है और हर जुबान से अब एक ही नारा निकल रहा है ये एक तस्वीर है यादों की, समाजवादी इरादों की दरअसल लखनऊ में अखिलेश यादव ने नेताजी की नई तस्वीर का अनावरण किया और अनावरण की गई तस्वीर को पोस्ट करते हुए जो कैप्शन लिखा उसने उनके सियासी इरादे साफ कर दिए सपा दफ्तर में जिस तस्वीर से अखिलेश यादव ने पर्दा उठाया वो तस्वीर नेताजी का चाहने वाला लेकर पहुंचा था !

विराट इस मूर्ति में जिस अंदाज में नेताजी दिख रहे हैं वो अंदाज सपाईयों में जोश भरने का काम कर रहा है अखिलेश यादव ने तस्वीर से पर्दा हटाया तो फिर किसी की आंखें नम थी तो किसी को नेताजी की कमी खल रही थी सोशल मीडिया पर सब नेताजी को नमन करने लगे किसी ने कहा अब नेताजी के सपनो को पूरा करना है हर हाल में सपा का झंटा बुलंद करना है आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी अब राष्ट्रीय दर्जा दिलवाने के लिए अखिलेश यादव लगातार कोशिशें करने में लगे हैं जिन जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं उन राज्यों में अखिलेश यादव कवायद में लगे हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव कवायद कर रहे हैं !

अखिलेश यादव जहां तीसरे मोर्चे पर फोकस कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ वो तमाम उन नेताओं को साधने में लगे हैं जिनके सहारे पार्टी को मजबूत किया जा सके और लोकसभा चुनाव में एक बड़ा नंबर हासिल किया जा सके अखिलेश यादव पहले से ही जयंत चौधरी के साथ सियासी साझेदार हैं तो वहीं दूसरी तरफ वो भीम आर्मी चीफ से भी अब नजदीकियां बढ़ा रहे हैं अखिलेश यादव की इन कवायदों से सत्ताधारी तिलमिलाए दिखते हैं और अखिलेश यादव हर मुद्दे पर अब मुखर होकर केंद्र के साथ साथ राज्य सरकार को निशाने पर लेते हैं ऐसे में जब भी अखिलेश किसी मुद्दे पर मुखर होते हैं तो सियासी पारा हाई हो जाता है