ये मुस्कराता चेहरा, ये हसीन आंखें और ये शानदार एक्टिंग की मलिका अकांक्षा दुबे अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके जाने के बाद मामले में कई मोड़ आ रहे हैं अब आरोपी समर सिंह की गिरफ्तारी के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री दो हिस्सों में बटी दिख रही है एक धड़ा अकांक्षा के परिवार से लगातार मुलाकात कर रहा है और संवेदनाएं जता रहे हैं लेकिन एक धड़ा ऐसा भी है जो आरोपी समर सिंह के साथ खड़ा है और उसका समर्थन कर भाई भाई चिल्ला रहा है अब आकांक्षा दुबे को लॉन्च करने वाले डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर ने कहा है कि समर को इस केस में केवल फंसाया जा रहा है उन्होंने उनकी मैनेजिंग टीम पर सवालिया निशान उठाया है !
दरअसल, भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे को लॉन्च करने वाला कोई और नहीं बल्कि फिल्म ‘नमक हराम’ फेम आशी तिवारी हैं पहली बार एक्ट्रेस उनके साथ ही म्यूजिक वीडियो में रोमांस करते हुए नजर आई थी आकांक्षा के सुसाइड केस में जहां कोर्ट में सुनवाई की जानी है, पुलिस एक्टर की रिमांड मांग रही है इसी बीच आशी तिवारी उनके सपोर्ट में आए हैं साथ ही एक्ट्रेस के निधन पर दुख भी जताया है वहीं, उन्होंने समर सिंह की मैनेजिंग टीम पर भी सवालिया निशान खड़ा किया है !
आशी तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट शेयर की है इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है इसमें वो लिखते हैं कि कभी भी मैनेजर जी हजुरी करने वालों को बिल्कुल ना रखें जिस धारा में स्टे लग सकता था उसी धारा की वजह से अपना भाई समर सिंह जेल के अंदर है भाई की पूरी टीम बनारस से गायब हो गई है सबके फोन बंद और कुछ लोग तो ऐसे मजे ले रहे हैं जैसे कि उन्होंने जंग जीत लिया भाई समर सिंह खूनी थोड़ी ना हैं कि इतनी बेहूदगी से कई लोग पेश आ रहे हैं
एक्टर आशी सिंह ने आगे लिखा कि भाई लोग ऐसे बहुत से और केस हैं, जिसका इंसाफ आज तक नहीं हुआ समर पर अभी आरोप लगे हैं इसका मतलब ये नहीं कि वो कातिल हैं कानून अभी सब चीजों का ब्योरा ले रहा है थोड़े समय की बात है भाई अपना बाहर आ जाएगा लेकिन एक बात कहूंगा कि समर मेरे भाई ने गलत लोगों को पाल रखा था और जब भाई को जरूरत पड़ी तो सब फोन बंद करके बनारस से नदारद खैर मैं तो समर के सपोर्ट में हूं और आकांक्षा की मौत का अफसोस भी है लेकिन इंसाफ इंसाफ चिल्लाने के चक्कर में कही ऐसा ना हो कि एक बेगुनाह भी इस दुनिया में ना रहे आशी सिंह के इस अवतार पर भोजपुरी इंडस्ट्री के कई लोग दंग है और सबका कहना है कि हमें उम्मीद थी कि पूरी इंडस्ट्री एक साथ होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं अब इंडस्ट्री दो हिस्सों में बंटी हुई है कोई पीड़ित परिवार के साथ है तो एक धड़ा आरोपी के साथ दिख रहा है देखना ये है कि पुलिस मामले में अगला कदम क्या उठाती है !