सलमान खान की फिल्म – किसी का भाई किसी की जान का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज !

इस समय बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सुर्खियों में छाए हुए हैं। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म श्किसी का भाई किसी की जानश् का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है। ऐसे में सलमान खान सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं। अपनी नई फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान एकदम अनोखे लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में एक्शन, रोमांस और इमोशन सब कुछ एकसाथ दिखाई दे रहा है। ट्रेलर से पहले फिल्म के गानों ने फैंस को दिल खुश कर दिया था। अब फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद लोग इसके रिलीज होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ट्रेलर में लंबग बालों में सल्लू भैया काफी हैंडसम दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में उनका लुक और एक्शन सबको काफी पसंद आ रहा है। इसके अलावा ट्रेलर में पूजा हेगड़े के साथ उनकी प्यार भरी केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस ट्रेलर की शुरुआत पूजा हेगड़े और सलमान खान के बीच की केमिस्ट्री से होती है। सलमान खान और पूजा हेगड़े के बीच के रोमांस में एक सिंपलीसिटी नजर आती है जो ताजी हवा के झोंके के रूप में सामने आता है। इसके बाद अचानक ही होश उड़ाने वाली, हड्डियों को तोड़ने वाली, गर्दन को मरोड़ने वाली, हथौड़े मारने वाली एक्शन एंटरटेनर में बदल जाता है।

फिल्म किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर में फैमिली इमोशन, कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा, म्यूजिक और निश्चित रूप से एक्शन की झलक दिखाई दे रही है। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान  ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल को रिलीज होगी।सलमान खान इस फिल्म के लीड हीरो होने के साथ साथ इसके प्रोड्यूसर भी हैं। इस फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, अभिमन्यु सिंह, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, जस्सी गिल, पलक तिवारी भी नजर आएंगी।