यूपी के बागी जिले के एक लड़के ने बॉलीवुड में काट दिया गदर !

वो उत्तर प्रदेश से है लेकिन मायानगरी मुंबई पर राज करने को तैयार है वो स्टार परिवार से नहीं है लेकिन स्टार्स उसके सामने कमतर हो रहे हैं दिखने में शाहरुख जैसा चॉकलेटी है, स्टाइल में रणवीर से आगे है और डॉयलॉग डिलीवरी तो आमिर से भी बेहतर, कुछ एक सालों में ही उत्तर प्रदेश के इस लड़के ने मकाम हासिल कर लिया कि शाहरुख खान पीछे छूट रहे हैं सलमान के बराबर वो खड़ा होता है, धवन, भट्ट और कपूर तो उसके सामने चीनी कम पानी है वो मुस्कतारा है तो फिर लड़किया फिदा हो जाती हैं एक्शन करता है तो युवा पागल हो जाते हैं डांस मूब्स करता है तो लाखों इस्पायर हो जाते हैं नाम है सिद्धांत चतुर्वेदी पंडित जी के छोरे ने मायानगरी में ऐसा कमाल किया है कि कईयों की लेगसी को खतरा दिख रहा है एक दिन पहले जिंदगी का 30वां जन्मदिन मनाने वाले सिद्धांत ने बलिया का ऐसा डंका बजाया है कि सब हैरान है !

गैर फिल्मी बैंकग्राउंड में पैदा हुए सिद्धांत ने एक छोटे से रोल से ऐसा गदर काटा कि कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा  सिद्धांत चतुर्वेदी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं उन्होंने अपने करियर में चुनिंदा फिल्में ही की है और सभी के चहेते बन गए हैं एक्टर को नेम और फेम रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गली बॉय’ से मिली थी उन्होंने इस मूवी से अपनी एक्टिंग की अलग छाप छोड़ी थी लेकिन उनके बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि वो अपने पिता की तरह सीए बनने का सपना देखते थे ऐसे में जब वो सीए बनने का ख्वाब देखते थे तो एक्टर के बन गए सिद्धांत चतुर्वेदी का जन्म 29 अप्रैल, 1993 को उत्तर प्रदेश के बागी जिले बलिया में हुआ था

दरअसल, सिद्धांत जब 5 साल के थे तो वो मुंबई आ गए थे पिता एक सीए थे वहीं, मां गृहिणी उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में पढ़ाई की थी सपना सीए बनने का था मगर शौकिया स्टेज पर एक्टिंग कर लिया करते थे इसके बाद जब वो सीए आर्टिकलशिप कर रहे थे तो उसमें उनका मन नहीं लगा और उन्होंने थोड़े समय के लिए ब्रेक लिया फिर 2013 में एक्टर ने फ्रेश फेस में हिस्सा लिया और उसे जीत भी लिया सिद्धांत चतुर्वेदी ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वेब सीरीज ‘लाइफ सही है’ और ‘इनसाइड एज’ से की थी हालांकि, उन्हें फिल्म ‘गली बॉय’ से नेम और फेम मिला इसमें उनकी अदायगी ने सभी का दिल जीत लिया था इसके बाद उन्होंने यश राज के बैनर तले बनी फिल्म ‘बंटी और बबली ‘ में काम किया इसमें उनके साथ एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और सैफ अली खान लीड रोल में थे फिर, शकुन बत्रा के साथ एक्टर ने रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘गहराइयां’ में काम किया !

 इसमें वो दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखे थे इसके अलावा सिद्धांत को कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर की फिल्म ‘फोन भूत’ में भी देखा गया था फिल्मों के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं वो अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा को डेट करने को लेकर खूब सुर्खियों में रहे हैं इनके लिंकअप की खबरें मीडिया में खूब रही हैं हालांकि, एक्टर ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बात भी की थी उन्होंने अफेयर की खबरों पर अपना रिएक्शन दर्ज कराते हुए कहा था कि ‘काश कि ये सच होता नव्या और सिद्धांत को इस बीच साथ में काफी स्पॉट भी किया जाता रहा है, जिसकी वजह से इनके लिंकअप की खबरें खूब रही है वहीं, सिद्धांत के बयान से भी एक बात तो साफ हो गई थी कि वो नव्या को डेट करना चाहते हैं सिद्धांत ने एक बार नेपोटिज्म को लेकर भी अपनी राय दी थी और ऐसा हंगामा काट दिया था कि बड़े बड़े स्टार परिवार उनके खिलाफ बोल रहे थे लेकिन उनके टैलेंट से ऐसा डंका बजा कि उन्ही परिवारों के लोगों ने सिद्धांत के साथ स्क्रीन को शेयर किया और फिल्मों में काम किया सिद्धात कि एक्टिंग को आप दस में से कितने नंबर देंगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं !