फिल्मी सितारों और कंट्रोवर्सी का साथ चोली-दामन जैसा रहा है। अबू धाबी में आईफा 2023 के दौरान विक्की कौशल को सलमान के बॉडीगार्ड्स ने धक्का दिया इय टाइटल के साथ हजारों वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं लेकिन इस वीडियो की सच्चाइ अब सामने आ गई है। सलमान खुलेआम विक्की कौशल के साथ आइफा समारोह के दौरान गले लगते दिखाई दिए हैं। खुद विक्की ने भी फर्जी वीडियो के जरिए उठाए जा रहे तमाम सवालों के जवाब देने का फैसला लिया है।खुद विक्की ने कहा है कि कई बार चीजें वैसी नहीं होतीं जो कैमरे पर दिखती हैं। उन्होंने धक्कामुक्की के बारे में एक सवाल पर कहा कि जो भी बातें मीडिया में हो रही हैं, सब बकवास हैं।दोनों सितारों की कथित तल्खी की रिपोर्ट्स के बीच एक और वीडियो सामने आई है।
वीडियो में सलमान खान विक्की कौशल को गले लगाते दिख रहे हैं। साथ में मौजूद उनके बॉडीगार्ड शेरा भी विक्की से हाथ मिलाते दिख रहे हैं।रिपोर्ट्स के अनुसार, अबू धाबी में आईफा 2023 में सलमान खान के अंगरक्षकों ने गुरुवार को विक्की कौशल को कथित तौर पर धक्का दिया। वीडियो वायरल होने पर विवाद खड़ा हो गया।वायरल क्लिप पर विक्की ने कहा, कई बार बहुत बातें बढ़ जाती हैं। कभी-कभी वीडियो में जो दिखता है, वैसा होता नहीं है। इस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है।विक्की और सलमान ने गर्मजोशी से एक दूसरे को गले लगाया और साफ किया कि दोनों के बीच अनबन जैसी कोई बात नहीं है। बता दें कि विक्की इस बार अभिषेक बच्चन के साथ आईफा होस्ट कर रहे हैं। सलमान स्टार परफॉर्मर्स में से एक हैं।
दरसअल सुरक्षा कारणों से अबू धाबी में चल रहे आईफा में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के सिक्योरिटी गार्ड्स ने विक्की कौशल को उनसे मिलने नहीं दिया था। वीडियो में विक्की फैन्स के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं, जब सलमान अपनी सुरक्षा के साथ वहां से गुजरते हैं। विक्की सलमान से हाथ मिलाने के लिए उनके पास जाते हैं, लेकिन सलमान के अंगरक्षक विक्की को दूर धकेल देते हैं और उन्हें मिलने नहीं देते हैं। इस पर सलमान खान सिर्फ चुपचाप विक्की कौशल की तरफ देखते रहते हैं।वीडियो सामने आने के बाद सलमान के फैंस भी अपने स्टार का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मुझे नहीं लगता कि सलमान यहाँ असभ्य थे। वे चल रहे थे और सलमान ने विक्की को अपने सीने से सलाम करते हुए अभिवादन किया। विक्की चाहते थे रुको और बात करो और उस वक्त सलमान ऐसा नहीं कर सकते थे। किसी को शर्मिंदा होने की कोई जरूरत नहीं है।”
इस विवाद से इतर सलमान खान ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग पूरी कर ली है। बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में, सलमान खान ने भी टाइगर 3 के सेट से एक तस्वीर साझा की थी और खुलासा किया था कि डंबल उठाने के दौरान उन्हें चोट लग गई थी।