सूर्या की पावर हिटिंग इस बार काम न आई, शुभमन के धमाके ने गुजरात को दिलाई धमाकेदार जीत!

कहने को पलडा मुंबई का भारी था लेकिन पूरी मुंबई पर गुजरात का एक ही बल्लेबाज इतना भारी पडा कि न सूर्या काम आए न ग्रीन! कप्तान रोहित से तो पहले ही उम्मीद नहीं थी!  अब फाइनल में जब गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपरकिंग्स से भिडेगी तो सबकी निगाहें सिर्फ और सिर्फ शुभमन गिल के उपर होंगी उनकी एक और पारी गुजरात को आईपीएल का विजेता बना देगी।शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन में सबसे करामाती बल्लेबाज साबित हो रहे हैं जिन्होंने अभी तक 851 रन बना दिए हैं। उनके बाद फाफ डु प्लेसिस ने 730 रन बनाए हैं। लेकिन आरसीबी की टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। इसका मतलब साफ है कि शुभ्मन गिल इस सीजन के ऑरेंज कप विजेता भी बन चुके हैं।

शुभमन ने आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 60 गेंदों पर 129 रनों की आतिशी पारी खेली जिसमें 7 चौके और 10 छक्के लगाए गए। इस पारी की खासियत यह है कि यह पिछले चार मैचों में गिल का तीसरा शतक है।इतना ही नहीं, ये आईपीएल के प्लेऑफ में यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।आईपीएल के प्लेऑफ की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के भी कल गिल ने ही लगाए। आज के मुकाबले में गिल और साईं सुदर्शन ने 138 रनों की साझेदारी की जो आईपीएल के प्लेऑफ में किसी भारतीय जोड़ी द्वारा बनाई गई सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है।

गुजरात के खिलाफ 234 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 171 रनों पर सिमट गई। मुंबई की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में टीम को बड़ा झटका लगा। मोहम्मद शमी ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे नेहल वधेरा को आउट कर गुजरात को बड़ी सफलता दिलाई। मोहम्मद शमी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वधेरा विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को अपना कैच दे बैठे।

मुंबई इंडियंस के लिए एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया। जोशुआ लिटिल की गेंद पर छक्का जड़कर सूर्यकुमार यादव ने अपना अर्धशतक पूरा किया। सूर्यकुमार यादव ने महज 33 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का काम किया। इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन शॉट्स लगाए। सूर्य़कुमार यादव 38 गेंद में 61 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

मुंबई के लिए करो या मरो वाले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर में रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया। रोहित छक्का लगाने की कोशिश में बाउंड्री पर जोशुआ लिटिल को कैच दे बैठे। रोहित के आउट होने के साथ ही मुंबई की जीत की उम्मीदें भी कम हो गई।दो विकेट गिरने के बाद तिलक वर्मा ने मुंबई के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। तिलक वर्मा ने मोहम्मद शमी के एक ओवर में चार चौके और एक छक्का लगाने का काम किया। उन्होंने शमी के ओवर से 26 रन बटोरे। राशिद खान ने तिलक वर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया। तिलक ने 14 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली।कैमरीन ग्रीन ने 20 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। ग्रीन ने सूर्यकुमार यादव के साथ टीम के लिए अहम 50 रनों की साझेदारी निभाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने गुजरात के स्पिनर नूर अहमद और राशिद खान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने का काम किया।