इधर बारिश हो रही थी, खिलाड़ी निराश थे उधर शुभमन गिल ने मौके का उठाया पूरा फायदा!

इंडिया के सबसे खब्बू बल्लेबाज शुभमन गिल कई मौकों पर ये बता चुके हैं कि सचिन तेंदुलकर हमेशा से उनके रोल मॉडल रहे हैं और वो उन्हें बचपन से खेल के प्रति प्रेरित करते हैं लेकिन ये पहली दफा है जब खुद सचिन ने गिल को बल्लेबाजी के गुरूमंत्र दिए हों वो भी अकेले में आईपीएल  का फाइनल मैच कल अहमदाबाद में बारिश के बीच धुल गया। अब ये मैच आज होगा बारिश की वजह से खिलाडी से लेकर दर्शक तक परेशान थे लेकिन इसी परेशानी के बीच शुभमन गिल को सचिन का साथ मिल गया। इस सीजन गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है। वे जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे लगता है कि फाइलन मुकाबले में भी जीटी का सलामी बल्लेबाजी एमएस धोनी के पांचवे खिताब का सपना तोड़ सकता है।

शुभमन गिल, अहमदाबाद के पिच पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 में अपने तूफानी प्रदर्शन के बाद से चर्चा का विषय बने हुए हैं। गिल की बल्लेबाजी से क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी काफी प्रभावित हैं। इस मैच के बाद दोनों के बीच बातचीत भी हुई, सचिन ने इस दौरान गिल के कान में कुछ कहा भी था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।इस बीच अब जीटी बनाम सीएसके फाइनल मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया है। उन्होंने इस ट्वीट के जरिए एक बार फिर शुभमन गिल की प्रशंसा की है। इसके साथ ही सचिन ने गिल समेत उन तीन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया जो 16वें सीजन का विजेता तय करेंगे।

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने लिखा

इस सीजन में शुभमन गिल का प्रदर्शन अविस्मरणीय रहा है, खासकर गिल के दो शतकों ने अमिट छाप छोड़ी है। एक शतक ने मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, जबकि दूसरे ने उन्हें फाइनल में पहुंचा दिया। शुभमन की बल्लेबाजी के बारे में जिस चीज ने मुझे वास्तव में प्रभावित किया, वह उनका उल्लेखनीय स्वभाव, बेहद शांत खिलाड़ी, रनों की भूख और विकेटों के बीच दौड़ने की चतुराई थी।उन्होंने आगे लिखा, हाई स्कोर वाले मुकाबलों में हमेशा निर्णायक पल होते हैं जो परिणाम को तय करते हैं, और 12वें ओवर से शुभमन के खेल ने गुजरात के बड़े स्कोर की नींव रखी। यह रफ्तार पकड़ने और खेल पर गहरा प्रभाव डालने की उनकी क्षमता का प्रदर्शन था।श् इसी तरह मुंबई के तिलक वर्मा ने मोहम्मद शमी के एक ओवर में 24 रनों की तूफानी पारी से मैच में जान डाल दी थी। सूर्यकुमार जब तक आउट नहीं हुए थे तब तक गेम मुंबई के पक्ष में था।

गुजरात एक मजबूत टीम है और शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर के विकेट चेन्नई के लिए महत्वपूर्ण होंगे। सीएसके की बल्लेबाजी गहरी है जोकि धोनी के साथ नंबर 8 तक है। इसलिए यह फाइनल मैच देखना दिलचस्प होने वाला है।इस सीजन गिल ने तीन शतक और चार अर्धशतक की मदद से 851 रन बनाए हैं। गिल 16 पारियों में 60 की औसत और 156 के स्ट्राइक रेट से ये उपलब्धि अपने नाम की है। इस आंकड़े को बढ़ाने के लिए उनके पास अभी एक और मौका है। गिल ने इस सीजन अब तक 33 छक्के लगाए हैं।