कल बारिश ने रोका आईपीएल फाइनल का रोमांच लेकिन खतरा आज भी कम नहीं !

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला फाइनल मैच रविवार को नहीं हो पाया। अब ये मैच आज रात होना है लेकिन मौसम के ताजा हालात कहानी कुछ और ही बयां कर रहे है। होटल के बाहर से सामने आया ये वीडियो देखिए जिसमें तेज हवांए और मूसलाधार बारिश अभी भी दिखाई दे रही है। कल रात से लेकर अब तक मौसम का मिजाज ऐसा ही है जब भी लगता है कि बारिश अब थमने वाली है तभी फिर से तूफानी हवाएं खेल बिगाड देती हैं। बारिश कुछ मौकों पर रुकी लेकिन बाद में फिर से तेज हो गई।

इस बीच महेंद्र सिंह धोनी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें चल रही हैं। धोनी को लेकर फैन्स दावा कर रहे हैं कि एक पुराना इतिहास यहाँ न दोहरा दिया जाए। साल 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का अंतिम मैच था और बारिश के कारण मुकाबला रिजर्व डे तक गया था।उस वर्ल्ड कप में रिजर्व डे के दिन भारत को हारकर बाहर होना पड़ा था। धोनी का वह अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साबित हो गया। कुछ फैंस का मानना है कि इस बार भी रिजर्व डे है और कहीं धोनी का यह अंतिम मैच न हो जाए। धोनी ने कभी अपने मुंह से नहीं कहा कि उनका यह अंतिम सीजन है लेकिन उनकी तरफ से कुछ हिंट आए थे।

आईपीएल के 16 साल के इतिहास में ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ था। यह पहला मौका है जब किसी टीम को फाइनल खेलने के लिए रिजर्व डे तक का इंतजार करना पड़ा है। फिलहाल आज का मौसम देखते हुए कहा जा रहा है कि अगर फाइनल मुकाबला 5-5 ओवर का होता है तो फिर मजा भी डबल हो जाएगा। वहीं अगर मैच हो ही नही पाता तो बीसीसीआई ने इसे लेकर भी अपनी स्थिति स्‍पष्‍ट कर दी है।  अगर आज भी मैच नहीं हो पाया तो फिर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को इस साल का चौंपियन घोषित कर दिया जाएगा।गुजरात इस सीजन टेबल टॉपर रही है। सीएसके दूसरे स्थान पर 17 अंक के साथ मौजूद है। जबकि गुजरात 20 अंकों के साथ टॉप पर है। ऐसे में आज भी बारिश होती है तो गुजरात टाइटंस को विनर घोषित कर दिया जाएगा।हांलाकि आईपीएल का फाइनल मुकाबला आज कराने की भरपूर कोशिश की जाएगी। अगर बारिश रुक जाती है और खिलाड़ियों के खेलने लायक सिचुएशन बनती है तो फिर दोनों टीमों के बीच 5-5 ओवर का मुकाबला देखने को मिल सकता है।