अखिलेश यादव के बनवाए जनेश्वर मिश्र पार्क की होगी कायापलट! अब जुरासिक पार्क थीम पर होगा ये बड़ा काम

UP News Update : यूपी की राजधानी लखनऊ(Lucknow) की शान में अब और चार चांद लगने वाले हैं।विकास का एक ऐसा नमूना तैयार होने वाला है कि उसके तैयार होने के संकेतों ने ही गदर काट दिया है।अधिकारियों ने ऐसा जबरदस्त प्लान बनाकर तैयार किया है कि अमेरिका और इग्लैंड(England) भी इसके सामने फीके दिखेंगे और तो और हिंदुस्तान के तमाम राज्यों की सरकार अब यूपी के अधिकारियों से मशविरा कर रही है ताकि वो भी अपने यहां ऐसा ही काम करवा पाएं और आवाम को बता पाएं कि विकास का विजन उनके पास भी है।

एशिया(Asia) का सबसे बड़ा पार्क यूपी की राजधानी लखनऊ में मौजूद है जिसका नाम है जनेश्वर मिश्र पार्क। इस पार्क को और आधुनिक बनाने के लिए और इसको और आकर्षक बनाने के लिए एक मेगा डेवलपमेंट प्रोग्राम बनाकर तैयार किया गया है और इस प्लान के जरिए अधिकारियों ने संकेत दे दिया है कि जब ये हकीकत का रूप लेगा तो फिर उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) की शान में चार चांद लग जाएंगे।जनेश्वर मिश्र पार्क को और अधिक आकर्षक और मनोरम बनाने की तैयारी चल रही है।इस पार्क में जुरासिक पार्क(Jurasic Park) का निर्माण होने के बाद दर्शकों के लिहाज से मानो यहां चार चांद लग जाएगा।जुरासिक पार्क में डायनासोर, किंग कॉग और मैमथ के रियल साइज मॉडल लगाए जाएंगे।ये मॉडल अत्याधुनिक सेंसर्स से लैस होंगे।इससे पार्क में आने वाले दर्शक डायनासोर के ब्रीथिंग और साइंड इफेक्ट के साथ मूवमेंट का भी आनंद ले सकेंगे,वहीं इसके निर्माण को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण विभाग ने पूरा खाका तैयार कर लिया है।

इसी क्रम में एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी की है।शुक्रवार को हुई एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी की मौजूदगी में जुरासिक पार्क के टेंडर और ले-आउट का प्रेजेन्टेशन किया गया है।प्रेजेन्टेशन के दौरान एलडीए वीसी ने अधिकारियों और कंपनी के जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। इंद्रमणि त्रिपाठी ने जुरासिक पार्क के निर्माण में सिविल का कार्य कम से कम करने के निर्देश दिए है।साथ ही पार्क में लगे पेड़-पौधों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ ना करने की सख्त हिदायत दी है।जिससे पार्क में आने वाले लोगों को प्राकृतिक माहौल मिल सके।वहीं उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि जुरासिक पार्क के निर्माण के लिए कराए गए टेंडर की टेक्निकल बिड खोली जा चुकी है और तकनीकी मूल्यांकन के बाद जल्द ही काम शुरू करा दिया जाएगा।

इसके साथ ही जुरासिक पार्क के निर्माण को लेकर एलडीए वीसी ने जिम्मेदार अधिकारियों को कुछ जरूरी निर्देश भी दिए हैं।इंद्रमणि त्रिपाठी ने निर्देश देते हुए कहा कि जुरासिक पार्क को इस तरह से विकसित किया जाए जिससे यहां आने वाले लोगों को मनोरंजन के साथ साथ शिक्षाप्रद यानी इससे जुड़ी जानकारी भी मिल सके।साथ ही पार्क में आने वाले दर्शक डायनासोर की उत्पत्ति से लेकर विलुप्त होने तक की पूरी कहानी से रूबरू हो सकें, इसके लिए सही स्थानों को चिन्हित करके वहां साइनेज बोर्ड लगाए जाने के भी निर्देश दिए है।जिसमें डायनासोर से जुड़ी सभी जानकारी लिखी हो,साथ ही इसमें कई मीटर लंबी सुरंग भी बनाई जाएगी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *