UP News Update : लोकसभा का मानसून सत्र तो हंगामे की भेंट चढ़ गया। मणिपुर(Manipur) पर जमकर हंगामा हुआ और असर सड़क से सदन तक दिखा तो अब उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में भी हल्ला बोल के आसार मिल रहे हैं और जब से ये संकेत मिले हैं उसके बाद से सत्ताधारियों की हालत पतली दिख रही है और विरोधी मुद्दों को धार दे रहे हैं।खासकर समाजवादी पार्टी ने ऐसी तैयारी की है कि सत्ताधारियों की बोलती बंद होने वाली है।जो बात बात पर सपा को घेरने और कटाक्ष करने का काम करते हैं हकीकत में अब उनकी बारी है और सपाईयों की तरफ से जहां सवालों की लिस्ट तैयार की गई है तो वहीं दूसरी तरफ मुद्दों का पुलिंदा भी बांध लिया गया है कि सदन में सत्ताधारियों को कैसे लपेटे में लेना है।सब सैट कर लिया गया है।
एक तरफ सदन में हल्ला बोल की तैयारी है तो दूसरी तरफ सड़क पर अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav)एक ऐसा आगाज करने वाले हैं जिसके जरिए युवा और बेरोजगार सरकार की पुंगी बजाने का काम करेंगे और सड़क पर हल्ला बोल का आगाज अखिलेश यादव कन्नौज से 16 तारीख से करेंगे।16 अगस्त को कन्नौज में समाजवादी विकास-रोजगार यात्रा निकालेंगे।पहले ये यात्रा छह अगस्त को निकलनी थी।पार्टी का दावा है कि कन्नौज में काऊ मिल्क प्लांट से मंडी तक समाजवादी बड़ी संख्या में इस यात्रा में शामिल होंगे।
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव की ये यात्रा बीजेपी सरकार के दौर में कन्नौज समेत पूरे प्रदेश में विकास कार्यों की बर्बादी को रेखांकित करेगी।विकास कार्यों को लेकर बीजेपी की उपेक्षापूर्ण नीति और बिगड़ी कानून व्यवस्था से जनता बेहाल है।उन्होंने कहा कि इत्र के लिए मशहूर कन्नौज अपने दुर्दिन के दौर से गुजर रहा है।सपा अध्यक्ष ने कहा है कि प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।बहन-बेटियां हर रोज अपमानित हो रही हैं।
आपराधिक घटनाओं से प्रदेश का कोना-कोना दहल रहा है।सिर्फ तारीख और शहर बदल रहा, लेकिन दुष्कर्म और अत्याचार नहीं।अब सत्ता संरक्षित भाजपाई गुंडे लगातार अराजकता फैला रहे हैं और पुलिस प्रशासन तक को अपनी इज्जत और सम्मान बचाना मुश्किल हो रहा है।सात अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र में विधानमंडल के दोनों सदनों में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरेगी।सत्र में कौन-कौन से मुद्दे उठाकर सरकार को घेरा जाए इस पर रणनीति बनाने के लिए सपा विधानमंडल दल ने छह अगस्त को बैठक बुलाई है।ये बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होगी।
सपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सपा विधानमंडल दल की बैठक दोपहर समय 12 बजे से होगी।इस बैठक में विधान सभा और विधान परिषद के सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।इसमें तय किया जाएगा कि किस तरह से सरकार को सदन में घेरना है…अब देखना ये है कि जिस अंदाज में बैठक का कॉल दिया गया है।इसका कितना असर देखने को मिलता है और कैसे बीजेपी को घेरने का जो प्लान सपा चीफ ने तैयार किया है वो सफल होता है।अगर अपने मकसद में सपाई सफल हुए तो फिर 2024 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।