मैनपुरी। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सह संचालक आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिन पर पतंजलि सेंटर भोगांव पर औषधीय पौधों का वितरण एवं विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कवि बदन सिंह मस्ताना जी ने की एवं सफल संचालन विनोद राजयोगी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोगांव विधायक पूर्व मंत्री श्री रामनरेश अग्निहोत्री जी रहे तथा विशिष्ट अतिथि श्री सच्चिदानंद तिवारी जी रहे।
धौलपुर से पधारी कवित्री रजिया बेगम ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की आगरा से पधारे राजकुमार रंजन जी ने अपने गीतों से वाहवाही लूटी ,राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत कानपुर से पधारे कवि राधेश्याम मिश्रा जी ने पढ़ा दुखी संसार सारा है, हरदोई से पधारे ओज के कवि कुलदीप शुक्ला जी ने ओज पढ़कर वाहवाही लूटी,शिकोहाबाद से पधारे पत्नी पीड़ित कवि अनिल बेधड़क जी ने पत्नी पर सुंदर आरती सुनाई।
ब्रज के प्रख्यात कवि बदन सिंह मस्ताना जी ने पड़ा,मैं तो पिया गुजर कर लूंगी धोती फटी पुरानी में ,अरविंद पाल ने पढ़ा ,खूब अजमाया तुझे तेरी बात में कुछ दम नहीं, अंत में श्री चंद वर्मा एवं ओम प्रकाश जी ने अपना काव्य पाठ किया।
अंत में पतंजलि संचालक अवधेश कुमार एवं विमल कुमार जी ने औषधीय पौधे वितरण कर आए हुए सभी लोगों का आभार जताया। इस मौके पर कवि सम्मेलन में रमेश चक, हरवीर, उपेंद्र भोला, श्याम सिंह ,सत्यम ,सियालाल,जयदेव, योगी राजकुमार आदि मौजूद रहे।