एशिया कप इतनी आसानी से आ जाएगा हिंदुस्तान? किसी ने नहीं सोचा था!

ये जीत अनोखी थी,ये पूरा एशिया कप ही अनोखा था! पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने सबसे बडी जीत हासिल की और फाइनल में लंका के सामने उससे भी बड़ी… खुद टीम इंडिया के कप्तान हैरान थे कि आखिर इतनी आसानी से हम एशिया के चौपिंयन कैसे बन गए! यूं तो मैच के हीरो सिर्फ और सिर्फ सिराज हैं लेकिन बल्लेबाजी के लिए जैसे ही टीम इंडिया मैदान पर उतरी तो कप्तान रोहित ने जो फैसला लिया उसने एक बार फिर धौनी की याद दिला दी और हर कोई कप्तान के बडे दिल और जज्बे की तारीफ करने लगा! बताएंगे कि आखिर रोहित ने ऐसा क्या किया लेकिन पहले इस बडी जीत के मायने को कुछ पांइटस के जरिए समझ लीजिए। और फिर ये भी बताएंगे कि कैसे कुलदीप यादव को मस्ती के चक्कर में चोट लग गई!

एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को बड़ी़ आसानी से 10 विकेट से हराया टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 8वीं बार जीता एशिया कप का खिताब श्रीलंका ने भारत को दिया था सिर्फ 51 रनों का लक्ष्य, भारत में 6.1 ओवर में आसानी से पूरा किया इस जीत के साथ भारत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लियाये भारत की गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है

टीम की जीत इसलिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्यों कि पिछला मैच हम बांग्लादेश क खिलाफ हार गए थे। हांलाकि टीम की अभी और भी अग्निपरीक्षा होनी है। आस्टेनियाई टीम इंडिया के दौरे पर आ रही है और 22 तारीख को पहला मुकाबला होना है।

खैर, एशिया कप के फाइनल में सिराज के प्रदर्शन ने तो कमाल किया ही कप्तान रोहित के एक फैसले ने भी सबको चौंकाया। जब महज 51 रनों का पीछा करने के लिए भारतीय बल्लेबाज मैदान पर उतरे तो रोहित ने खुद ओपनिंग करने के बजाय बल्ला ईशान किशन को थमा दिया और गिल के साथ उनहें ओपनिंग करने भेज दिया। ईशान को भेजकर रोहित ने जता दिया कि उन्हें खुद हीरो बनने का कोई शैक था। वो भी धौनी की तरह युवाओं को मौका देने केसाथ साथ उन्हें श्रेय देना भी जानते है। किशन ने भी कप्तान को निराश नहीं किया और गिल के साथ मिलकर शानदार बल्ल्ेबाजी दिखाई । किशन और गिल ने 23 औश्र 27 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी !

इसके अलावा मैच कै दौरान कुलदीप यादव का एक वीडयो भी सामने आया जिसमें गेंद उनके नाम पर लगती हुर्ठ दिखाई दिए। कुलदीप गेंद लगने से दर्द कीवजह से कराहते भी दिखाई दिए! कुलदीप यादव डग आउट में बैठे हुए थे जिसके दौरान किसी ने उनकी तरह गेंद फेंका। यहां कुलदीप गेंद को नहीं पकड़ सके जिसके बाद वह गेंद सीधा कुलदीप के नाक से टकराई।गेंद नाक पर लगने के बाद कुलदीप थोड़े असहज नजर आए और उन्होंने अपनी नाक को अपने हाथों से दबाया। इसके बाद कुलदीप रुमाल से भी नाक को दबाते और साफ करते दिखे। हालांकि इसी बीच राहत की बात यह रही कि कुलदीप को गंभीर चोट नहीं लगी है।

टीम की जीत के बाद अब बधाईयों सिलसिला भी शुरू हो गया है। सहवाग ने सबसे पहले और सबसे शानदार अंदाज में जीत की बधाई दी। उन्होंने सिराज को सुपरहीरो और कमाल के गेंदबाज की उपमा दी। इसके अलावा सचिन और गांगुली ने भी एशिया कप जीतने पर टीम को बधाई दी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *