मान गए चाचा जो मांग आपने की हैं वो मांग और वो पहलू कोई माहिर सियासतदान ही पकड़ सकता है बीजेपी को लगता था कि मौके का फायदा सिर्फ वो उठा सकती है सत्ताधारियों को लगता था कि राम मंदिर के राग में वो 2024 को बेहतरी के साथ भुना लेगी लेकिन वो भूल गए कि सियासत में उनके सामने शिवपाल सिंह( Shivpal Yadav) जैसे नेता भी हैं जो उनसे कहीं ज्यादा सियासी अनुभव रखते हैं और उनसे ज्यादा बेहतर चाल चल सकते हैं शिवपाल सिंह ने राम मंदिर को लेकर ऐसा दांव चला है जो अब बीजेपी ( B.J.P) को आफत में डाल सकता है सपा नेता ने जिस पहलू के बारे में बीजेपी सोच भी नहीं पाई उस पहलू पर फोकस किया और ऐसा बयान जारी कर दिया कि सब सन्न रह गए !
विधानसभा अध्यक्ष इसके सूत्रधार रहे और वहीं परेशान हो गए कि आखिर ये शिवपाल सिंह ने क्या बोल दिया और जब लोगों को समर्थन चाचा को मिला तो फिर सब मौन स्वीकृति देते दिखे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने राम मंदिर को लेकर जो कहा उसने चौंक दिया उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया से लोग अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंच रहे हैं तो उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष को भी चाहिए कि वो अपने सभी विधायकों को लेकर अयोध्या ( Ayodhya) चलें कानपुर ( Kanpur) के काकादेव में एक कार्यक्रम में आए शिवपाल सिंह ने कहा हम भगवान के सभी रूपों की पूजा करते हैं वो चाहे भगवान विष्णु हों चाहे भगवान राम हम लोग डॉ. राम मनोहर लोहिया के अनुयायी हैं और उन्हीं के भगवान राम की सांस्कृतिक चेतना और मान्यता को स्वीकार करते हैं उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी भगवान राम की महिमा को सीमित करने में लगी उसके नेता इस तरह व्यवहार कर रहे हैं जैसे राम केवल उन्हीं के ही हैं !
उन्होंने कहा कि जब भी मौका मिलेगा तो अयोध्या में जाकर भगवान के दर्शन करूंगा उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का नेतृत्व सपा के करने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा दल समाजवादी पार्टी है गठबंधन के अन्य दलों को भी सीटों का बंटवारा कर चुनाव एक साथ लड़ेंगे शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि चाहे किसी राज्य में कोई भी सियासी पहलू क्यों न बने लेकिन उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही इंडिया गठबंधन की अगुवाकार होगी और विरोधी के तौर पर सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते हम गठबंधन के प्रधान की भूमिका उत्तर प्रदेश में निभाएंगे !