पीएम मोदी और सीएम योगी से अखिलेश यादव ने दो टूंक लहजे में पूछे ऐसे 3 सवाल !

लोकसभा चुनावों का दौर है और इस दौर में अगर तीखे कटाक्ष न किए जाएं तो भला फिर उत्तर प्रदेश की सियासत का फायदा ही क्या अब प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल और सत्ताधारी पार्टी में आमने-सामने की टक्कर दिख रही है !  और अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) ने जिस अंदाज में अबकी बार दो टूंक लहजे में महज 3 सवालों को जवाब पीएम मोदी ( P M Modi ) और सीएम योगी( C M Yogi ) से मांगा है ! उससे ये तो साबित हो गया कि अबकी बार पूरे देश का तो नहीं पता लेकिन उत्तर प्रदेश का सियासी आलम कई आयाम लिखेगा ! अखिलेश यादव के तीनों सवाल ऐसे हैं कि जवाब दिया तो भी फंसे और नहीं दिया तो सवाल का बवाल तो होगा ही होगा !

वैसे भी आए दिन अखिलेश यादव किसी न किसी मुद्दे पर बीजेपी ( B J P ) की दुखती रगों को छेड़ते रहते हैं और खुद सुर्खियां का हिस्सा बन जाते हैं ! और ऐसा ही अब हुआ है ! समाजवादी पार्टी ( Samajwadi party) के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी से उनके हालिया दावों को लेकर सवाल पूछे हैं ! अखिलेश यादव ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए इन्हें हवा-हवाई दावे करार दिया है ! सपा चीफ ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम से अर्थव्यवस्था, एक्सप्रेस-वे के निर्माण और इंवेस्टमेंट को लेकर तंज कसते हुए सवाल किए हैं !

अखिलेश यादव ने बुधवार को पोस्ट किया औऱ कहा कि उप्र के लिए हवा-हवाई दावे करनेवाले माननीय ये भी तो बताएं कि एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कितनी ग्रोथ रेट होनी चाहिए और वास्तव में कितनी है ! देश को प्रधानमंत्री और सबसे अधिक सांसद देने वाले उप्र को दिल्ली वालों ने कितने एक्सप्रेस-वे दिए ! इंवेस्टमेंट कितना जमीन पर उतरा और उससे कितना उत्पादन हुआ और उससे कितनों को रोजगार मिला !

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ही दावा किया कि उत्तर प्रदेश ( Utter Predesh ) देश की 6वीं-7वीं अर्थव्यवस्था से अब नंबर 2 की अर्थव्यवस्था बन चुका है ! सर्वाधिक ग्रोथ रेट के साथ देश में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है ! उत्तर प्रदेश जब तक विकास नहीं करेगा ! तब तक भारत विकास के नए प्रतिमान स्थापित नहीं कर सकता ! भारत के विकास का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है ! सीएम ने साथ ही कहा था कि यूपी ही ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और प्लेज पार्क योजना देने वाला पहला राज्य है ! इससे प्रदेश में एमएसएमई यूनिट में काफी बढ़ोतरी हुई है और आज प्रदेश में 96 लाख एमएसएमई यूनिट हैं ! सीएम ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है !

ऐसे में प्रदेश का हर व्यक्ति, बहन-बेटी, व्यापारी और निवेशक खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है ! यही वजह है कि उत्तर प्रदेश देश में निवेश के सबसे अच्छे गंतव्य के रूप में उभकर सामने आया है ! इधर सरकार संपूर्ण विकास का ढोल पीट रही थी कि उधर अखिलेश यादव ने तीन बुनियादी सवाल दाग दिए और जैसे ही सवालों को दागा उसके बाद तो सियासी हंगामा बरपना तय हो गया ! अब देखना ये है कि सवालों का जवाब सत्ताधारी देते हैं या फिर अखिलेश यादव फिर से कोई सियासी वार करते हैं !  

One thought on “पीएम मोदी और सीएम योगी से अखिलेश यादव ने दो टूंक लहजे में पूछे ऐसे 3 सवाल !

  1. helloI really like your writing so a lot share we keep up a correspondence extra approximately your post on AOL I need an expert in this house to unravel my problem May be that is you Taking a look ahead to see you

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *