गरीब और कमजोर तबके के छात्र और छात्राओं की पढ़ाई न रुके और ऊपर आर्थिक बोझ भी न बढ़े इसको ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से एक ऐसी योजना लॉन्च की गई है जो आपके सपनों को पूरा कर सकती हैं और आपके अरमानों को पंख लगा सकती है ! इस योजना के तहत जहां सरकार आपको 15 लाख तक लोन देगी तो वहीं आप इस पैसे से अच्छे से अच्छे संस्थान से पढ़ाई कर सकते हैं और अपने भविष्य को संवार सकते हैं ! इस योजना को नाम दिया गया है गुरुजी स्टेडेंट क्रेडिट कार्ड इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी और दस्तावेज पूरे होने पर आपको बैंक की तरफ से लोन प्रोवाइड करवा दिया जाएगा ! वैसे तो तमाम योजनाएं देश के अलग-अलग राज्यों में चल रही हैं लेकिन जो योजना सरकार ने लॉन्च की है ये काबिले तारीफ है !
दरअसल ये योजना झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने लॉन्च की है और इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र भी काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं ! झारखंड सरकार की तरफ से जो योजना चलाई जा रही है, जिसमें छात्रों को 15 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है ! इसकी ब्याजदर महज 4% रखी गई है ! छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ये लोन दिया जाता है ! इस स्कीम का नाम गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना है ! गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए गरीब छात्र आवेदन कर सकते हैं ! आवेदन करने वाले के परिवार की सालाना आय दो लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए !
इस लोन के जरिए छात्र अपनी सालाना फीस, हॉस्टल फीस और बाकी खर्चों को पूरा कर सकते हैं ! इस वित्तीय वर्ष में दो हजार से ज्यादा मेधावी छात्रों को इस योजना का फायदा मिल सकता है ! गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्रों को 15 लाख तक का लोन दिया जा रहा है, ऐसे में छात्र अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं और किसी भी कोर्स में एडमिशन लेकर अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं ! लोन चुकाने के लिए छात्रों को 10 साल तक का वक्त दिया गया है ! लोन लेने के लिए छात्रों को सिर्फ अपने पेरेंट्स का इनकम सर्टिफिकेट देना होगा !
बैंक में कोई प्रोसेसिंग फीस या फिर अन्य तरह के दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी ! आवेदन करने वाले छात्रों को झारखंड सरकार की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा ! यहां आपको एक फॉर्म दिखेगा, जिसमें मांगी गई जानकारी भरनी होगी ! आवेदन की जांच के बाद योग्य उम्मीदवारों को ही लोन दिया जाएगा ! आपको लोन के लिए पासपोर्ट साइज का एक फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल और इनकम सर्टिफिकेट देना होगा !
जैसे ही आप अपनी सारी जानकारी फिलअप करेंगे उसके बाद उसको वैरीफाई किया जाएगा और अगर सब कुछ आपकी तरफ से दी गई जानकारी की तरह दुरुस्त होगा तो तुरंत आपको लोन का अमाउंट दे दिया जाएगा ! तो अगर आप भी झारखंड में रहते हैं और आपके सामने पढ़ाई के लिए आर्थिक समस्या है तो तुरंत इस योजना का लाभ आप ले सकते हैं !