इंटरनेट की दुनियां में क्रांति लाने वाली जिओ एक बार फिर अपने कस्टमर्स के लिए नई सुविधाओं का ऐसा बंपर तोहफा लेकर आई है ! जिससे कस्टमर्स की जेब पर असर भी नहीं पड़ेगा और कंपनी को भी बंपर फायदा होगा ! एक साथ कई ऐसी सुविधाओं को फ्री में जिओ ने लॉन्च किया है कि सेलुलर फोन कंपनियो के साथ साथ टरनेट प्रोवाइडर्स की चिंता भी बढ गई है और सबको अब मार्केट में जमे रहने के लिए तमाम हांथ पांव मारने पड़ रहे हैं ! जिस तरह से जिओ को लॉन्च करते वक्त रिलायंस ने फ्री में सुविधाएं दीं थी ठीक वैसी ही सर्विस को फिर से शुरू करने का प्लान तैयार किया गया है और कोशिश की जा रही है कि अबकी बार कस्टमर्स को और बेहतर सुविधाओं का एक तोहफा दिया जाए !
नए साल में आते ही नई सुविधाओं के साथ नई-नई सर्विसेस को लॉन्च किया जा रहा है ! जैसे ही एलन मस्क ने हाल ही में फास्ट इंटरनेट को लेकर घोषणा की है ! उसकी वजह है कि मस्क ने सैटेलाइट भी लॉन्च की है ! लेकिन Jio भी इससे कहीं पीछे नहीं है ! Jio की तरफ से सैटेलाइट पर तो काम हो रहा है लेकिन साथ में वो कई नए प्लान्स भी लेकर आ रहा है ! जिसमें फ्री इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है ! तो चलिये आपको भी कुछ ऐसे ही प्लान के बारे में बताते हैं ! Jio के 996 Family Plan में भी आपको कई सुविधाएं मिलती हैं ! इसके साथ खासियत ये हैं कि इसमें आप सिर्फ 1 नंबर के लिए बिल का भुगतान करते हैं ! लेकिन साथ में 3 Add-on SIM मिल रहे हैं !अगर आप एक सिम के लिहाज से देखें तो आपको महज 249 रुपए महीना देना है और 115GB Data Unlimited Calling, 5G Data की सुविधा दी जा रही है इसमें Netflix और Amazon Prime की सुविधा भी मिल रही है !
Jio 897 Family Plan में 110GB Data दिया जाता है ! साथ ही इसमें 299 रुपए महीने का एक सिम पर बिल का भुगतान करना होता है ! यानी इसमें कुल 3 सिम कार्ड मिलते हैं जिस पर आप Calling, Data का आनंद उठा सकते हैं ! ऐसे में ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है ! 798 रुपए के प्लान में भी आपको कई सुविधाएं मिलती हैं ! लेकिन इसमें कुल 2 नंबर यूज करने के लिए मिलते हैं ! साथ में कुल 105GB Data भी दिया जाता है ! यानी कुल 2 नंबर पर आपको कॉलिंग से लेकर डेटा तक की सुविधा दी जा रही है ! यानी आपको एक नंबर के लिए 399 रुपए का भुगतान करना होगा ! ये प्लान्स सबसे ज्यादा डिमांड में रहते हैं ! खासकर ऐसे यूजर्स के लिए जो कम कीमत में कोई बेहतर ऑफर्स की तलाश कर रहे हैं ! तो अगर आप भी ऐसा ही कोई विकल्प सोच रहे हैं तो फिर जिओ के नए प्लान का आप जमकर फायदा उठा सकते हैं !
Ive read several just right stuff here Certainly price bookmarking for revisiting I wonder how a lot effort you place to create this kind of great informative website