क्रिकेट की आंधी, तबाही या फिर सनसनी जो कहो रिंकू सिंह के लिए कम है हर उपाधि

एक वक्त था जब लोग मैदान पर धोनी के उतरने का इंतजार किया करते थे ! हालांकि आज भी आईपीएल में धोनी कमाल कर रहे हैं लेकिन अब रिंकू सिंह का लोग इंतजार करते हैं ! मैच छोटा हो या बड़ा अगर रिंकू सिंह उस मैच में खेल रहे हैं तो फिर ये यकीन मानिए कि विरोधी अपनी खैर मनाने लगते हैं ! क्योंकि उन्हे पता है कि ये खिलाड़ी जब मैदान पर आता है तो फिर लंका लगा देता है और बल्ले से ऐसा बवाल काटता है कि कमेंटेटर और अंपायर बस यही ताकते रहते हैं कि शॉट को छक्का बताना है या फिर चौंका बताना है !

छोटे शॉट खेलना तो जैसे रिंकू सिंह ने सीखा ही नहीं ! कम बॉल्स में किफायती रन बनाना कोई रिंकू सिंह से सीखे और एक फिर रिंकू सिंह ने अपने बल्ले से ऐसी आधी चलाई कि रनों की बरसात में विरोधी पस्त दिखाई दिए और जिस मैच के हारने का खतरा मंडरा रहा था ! उस मैच को रिंकू की बदौलत टीम ने जीत लिया और रिंकू हीरो बन गए ! रिंकू ने जब से बल्ला थामा है और मैदान पर उतरे हैं तब से उन्होंने हर मैंच में चौकाया ही है उन्होंन कभी भी किसी को निरास नहीं किया और कभी ऐसा मौका नहीं आया जब लगा हो कि रिंकू अंडर रेटेड रहे हों ! रिंकू सिंह टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं ! उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू मैचों में भी अच्छा परफॉर्म किया है ! रिंकू फॉर्म में हैं और जहां भी खेल रहे हैं, कमाल ही कर रहे हैं !

रिंकू रणजी ट्रॉफी 2023-24 में उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे हैं ! उन्होंने केरल के खिलाफ एक मुकाबले में शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ दिया ! रिंकू की इस पारी की वजह से यूपी की टीम ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 244 रन बना लिए हैं ! उत्तर प्रदेश ने 64 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 244 रन बना लिए हैं ! टीम की शुरुआत खराब रही थी ! लेकिन रिंकू ने पारी को संभाल लिया ! उन्होंने 103 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 71 रन बनाए हैं ! रिंकू की इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे ! रिंकू से पहली पारी में कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा सका ! टीम के लिए समर्थ सिंह ओपनिंग करने आए ! वे 10 रन बनाकर आउट हुए ! कप्तान आर्यन जुयाल 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे ! यूपी के लिए प्रियम गर्ग ने 44 रनों की अहम पारी खेली ! उन्होंने 69 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए ! आकाशदीप नाथ 9 रन बनाकर आउट हुए ! समीर रिजवी ने 26 रनों की पारी खेली ! रिंकू के साथ विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल ने भी अच्छा परफॉर्म किया है ! उन्होंने 100 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए हैं ! वे 4 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं ! अगर केरल की बात करें तो उसके लिए निधीश, बासिल थम्पी, वैशाख, जलज सक्सेना और श्रेयस गोपाल एक-एक विकेट ले चुके हैं ! बता दें कि रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का केरल के बाद बंगाल से मुकाबला होगा !

ये मैच कानपुर में 12 जनवरी से खेला जाएगा ! वहीं इसके बाद बिहार और यूपी का मुकाबला होगा ! ये मैच मेरठ में आयोजित होगा ! लेकिन अगले मैच से पहले ही रिंकू सिंह ने ऐसा जलवा बिखेरा है कि विरोधियों की सांसे उखड़ रही हैं और उन्हे चिंता इस बात की सता रही है कि अगले मैच में रिंकू क्या कहर बरपाएंगे ! पहले ही इज्जत वो लुटा बैठे हैं और अगर ऐसा ही हाल रहा तो फिर दूसरे मैच में भी हाल बेहाल ही होगा !

One thought on “क्रिकेट की आंधी, तबाही या फिर सनसनी जो कहो रिंकू सिंह के लिए कम है हर उपाधि

  1. I do believe all the ideas youve presented for your post They are really convincing and will certainly work Nonetheless the posts are too short for novices May just you please lengthen them a little from subsequent time Thanks for the post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *