उत्तर प्रदेश की सियासत में अखिलेश यादव ने एक बार फिर तहलका मचा दिया है और सपा के पोस्टर ने ऐसा भूचाल ला दिया है कि पोस्टर देखने वाले भी दंग है और पोस्टर लगाने वाले निहाल है खासकर बीजेपी वाले के गुर्दे पता नहीं क्यों इस पोस्टर को देखने के बाद लाल है वैसे तो सपा और बीजेपी का 36 का आंकड़ा है और हर रोज किसी न किसी मुद्दे पर एक दूसरे के सामने ये दल होते ही लेकिन राम मंदिर मामले पर सपा के रुख से बीजेपी को ऐसी मिर्ची लगेगी किसी ने सोचा नहीं था सपा के प्रदेश कार्यालय पर लगा ये पोस्टर बीजेपी और बीएसपी दोनों को चिढ़ा रहा है और सब के सब बौखलाए दिख रहे हैं ! अयोध्या जी में राम मंदिर का निर्माण चल रहा है
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है इस बीच लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर राम मंदिर के अभिषेक को लेकर एक होर्डिंग लगी है जिसको लेकर अब सियासत गरमाने लगी है ! बीजेपी ने इसको लेकर तंज कसा है ! भले ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दोहराया कि वो भगवान राम के बुलावे पर अयोध्या जाएंगे मंगलवार को लखनऊ में पार्टी के यूपी राज्य कार्यालय में अयोध्या मंदिर के अभिषेक का स्वागत करने वाला एक होर्डिंग दिखाई दिया ! होर्डिंग में सबसे ऊपर अखिलेश यादव की तस्वीर है और ऊपर भगवान राम की तस्वीर है और नारा है ‘आ रहे हैं
हमारे आराध्य प्रभु राम सपा प्रमुख ने मंगलवार को यहां कहा कि हमारे पूर्वज और हम लोगों के समाज में ये माना जाता है ! कि जब भगवान बुलाते हैं, तभी दर्शन पाते हैं आप जब भगवान बुलाएंगे तब हम जाएंगे ! बीजेपी 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या में राम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए पूरी ताकत लगा रही है, जबकि समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर सावधानी से कदम बढ़ा रही है !
पार्टी नेताओं का कहना है कि इसका कारण ये है कि विपक्षी दल जानता है कि वो खुद को किसी भी पक्ष में नहीं दिखा सकता ! मंदिर के खिलाफ, या इसके पक्ष में सपा सांसद और अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव पहले ही कह चुकी हैं कि अगर उन्हें आमंत्रित किया गया तो वो राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगी ! इस बीच, डिंपल यादव ने बीजेपी से ‘श्री राम ज्योति’ के लिए सभी गांवों में घर-घर घी वितरण करने का आग्रह किया, जो राम की नई मूर्ति की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के अवसर पर पार्टी द्वारा दीप जलाने का आह्वान है ! उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि सभी घरों में दीपक जलाने का संदेश आया है और बीजेपी के लोग गांव-गांव जाएंगे !
डिंपल यादव ने कहा कि मैं बीजेपी से गांवों में लोगों को घी भेजने का अनुरोध करती हूं ! ताकि ग्रामीण अपने घरों में दीपक जला सकें ! सपा के इस रुख पर बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा है कि कारसेवकों पर गोली चलवाने वाले भी अब राम की बात करने लगे हैं यही सबसे बड़ी जीत है ! इनको भी मजबूर होकर अब राम की शरण में आना पड़ रहा है ! सपा के हर बयान को गलत तरीके से तोड़ मरोड़कर पेश करना बीजेपी वालों की आदत बन चुका है लेकिन जिस तरह से सपा ने पोस्टर लगाया है उस पोस्टर ने सियासी धमाचौकड़ी तेज कर दी है ! और लखनऊ में लगे पोस्टर से निकली चिन्गारी पूरे प्रदेश में सियासी तपिश बढ़ा रही है !