राम मंदिर की दीवानी हो गईं सीमा हैदर, 22 जनवरी के लिए सचिन के साथ मिलकर बनाया ऐसा प्लान !

पाकिस्तान से आकर हिंदुस्तान की बहू बनी सीमा हैदर ने एक बार फिर हल्ला काट दिया है और इस बार सीमा हैदर ने श्रीराम मंदिर को लेकर कुछ ऐसा एलान किया है जिसने सबको हैरान कर दिया ! सीमा हैदर अब हिंदुस्तानी रंग में रंगी नजर आ रहीं हैं तो वहीं सनातन सभ्यता भी उनके अंदर अब रच बस गई है और सीमा हैदर भी पूजा पाठ में मन लगा रही है ! ऐसे में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने के लिए सीमा हैदर ने तैयारियां तेज कर दीं हैं ! सीमा हैदर अपने पति सचिन और परिवार के अलावा वकील एपी सिंह के साथ अयोध्या जाने के लिए तैयार है और इसके लिए उन्होंने पैदल यात्रा करने की तैयारी की है !

सीमा हैदर ने एलान किया है कि वो पैदल ही अपने परिवार के साथ भगवान राम के दर्शन करने के लिए जाएंगी ! सीमा से जब सवाल किया गया कि उन्हे अगर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दावतनामा मिले तो क्या वो जाएंगी इसी सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो पैदल अयोध्या जाएंगी और अपने आराध्य श्रीराम का आशीर्वाद भी लेंगी और मंदिर के दर्शन भी करेंगी ! आपको बता दें कि सीमा हैदर जब से पाकिस्तान से हिंदुस्तान आईं हैं तब से वो हर रोज किसी न किसी वजह से सुर्खियां का हिस्सा बनी रहती हैं !

सीमा हैदर जहां अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहीं हैं तो वहीं कमाई भी कर रही हैं और सीमा हैदर ने अपने लिए सोशल मीडिया की कमाई से अलग कमरा भी बनवा लिया है ! अभी कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि सीमा सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं तब सुर्खियां बनी थीं तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया लाइव के दौरान सीमा हैदर ने पाकिस्तान से हिंदुस्तानी कुंवारो की शादी करवाने का वादा किया था !तब भी जमकर सुर्खियां बनी थी तो अब सीमा हैदर ने राम मंदिर को लेकर जो एलान किया है उससे कहीं समर्थन तो कहीं विरोध के सुर देखने को मिल रहे हैं !

कुछ लोगों का कहना है कि सीमा मुसलमान हैं और उनको राम मंदिर के दर्शन के लिए नहीं जाना चाहिए तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि सीमा ने जिस तरह से सनातन धर्म में खुद को समरप्ति किया है और जैसे धर्म को अपानाया है ! ऐसे में उनके अयोध्या जाने पर किसी को सवाल नहीं खड़े करने चाहिए और न किसी को विरोध करना चाहिए ! तो ऐसे में देखते हैं कि सीमा जब राम मंदिर जाने के लिए पैदल यात्रा पर निकलेंगी तब लोगों का कैसा समर्थन मिलता है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *