हर किसा का सपना होता है कि उसका आलीशान घर हो और घर में लग्जरी का हर सामान जमा हो लेकिन कई बार ये सपना पूरा नहीं हो पाता ! आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताएंगे कि वो हर महीने कम से कम चार ऐसे आलीशान घरों को बदल देती है और लग्जरी लाइफ की मालकिन है ! ये लड़की अंजान लोगों के घरों में जाकर रहती है ! जहां मालिकों की तरह उसके ठाठ होते हैं ! इसके बदले में किसी भी तरह का किराया भी उसको नहीं देना पड़ता ! बल्कि जब लड़की घर छोड़कर दूसरे घर में रहने के लिए जाती है तो उसे डॉलर्स में पैसे भी दिए जाते हैं ! और ऐसे उसकी हर महीने लाखों की कमाई होती है !
जब इस बारे में लोगों को पता चला तो सब दंग रह गए और हर किसी का सवाल था कि आखिर ऐसा संभव कैसे होता है ! तो फिर चलिए आपको पूरी कहानी से रुबूर करवाते हैं ! इस लड़की का ताल्लुक इंग्लैंड से हैं ! जिसने अपने बड़े घर के सपने को सच कर लिया है ! वो ऐसे कि ये लड़की आलीशन घरों में रहती है, पर वो उसके खुद के नहीं हैं ! उसके बावजूद लड़की को यहां रहने के लिए किराया नहीं देना पड़ता है ! रिपोर्ट्स की माने तो फोल नाम की लड़की पश्चिमी लंदन के कॉर्नवॉल और डीवॉन जैसे इलाकों में अक्सर रहती है ! यही नहीं, वो पूरे देश में यात्रा करती हैं और आलीशान घरों में रहती हैं ! वो भी बिना किराया दिए !
उल्टा लोग उन्हें अपने घर में रहने के लिए पैसे देते हैं ! असल में ये महिला एक हाउस-सिटर है ! आपने बेबी सिटर तो सुना होगा ! बेबी सिटर वो लोग होते हैं, जो दूसरों के बच्चों का कुछ देर तक खयाल रखते हैं ! अक्सर पति-पत्नी किसी फंक्शन में जाते हैं जहां वो बच्चों को नहीं ले जाना चाहते ! बच्चों को घर पर अकेले छोड़ना भी मुमकिन नहीं होता है ! ऐसे में बेबी-सिटर उनकी मदद को आगे आते हैं ! इसी प्रकार का काम फोल का भी है ! लोग बेबी-सिटर की सेवाओं के लिए पैसे देते हैं ! इसी प्रकार हाउस-सिटर घर का खयाल रखते हैं ! कई बार लोग छुट्टियां मनाने या किसी अन्य कारणों से कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जाते हैं !
ऐसे में वो अपने घर को अकेला नहीं छोड़ना चाहते ! तब फोल उनकी मदद के लिए आती हैं ! वो अमीरों के आलीशान घरों में रहती हैं, उन्हें रेटिंग देती हैं ! वो अपने पार्टनर के साथ इन घरों में रुकती हैं ! उन्होंने अपने इस अनुभव के बारे में विस्तार से बताया है और कहा कि जितने भी दिन वो इस बीच लोगों के घर में रहीं, वो उनके लिए बहुत खास था ! एक बार वो वेस्ट लंदन के एक घर में रुकी थीं जहां उन्हें एक पपी की देखभाल भी करनी थी ! उस घर में बड़ा बगीचा था ! वहां उनके पालतू कुत्ते भी आराम कर सकते थे ! इसके बाद वो कॉर्नवॉल में एक घर को हाउस-सिट करने गई थीं ! उन्होंने सिर्फ 3 महीनों में 6 घरों को हाउस-सिट किया और फिर उनकी रेटिंग भी दी !
इसके बाद वो डीवॉन गईं, जहां उन्होंने एक बेहद शांत घर की देखभाल की ! लोगों को जब पता चला कि वो इतने आलीशान घरों में बिना किसी खर्चे के रहती हैं, तो वो भी उनसे पूछने लगे कि इस काम को कैसे किया जा सकता है ! फोल नाम की ये लड़की अब हाउस सिटर का काम करके हर महीने मोटी कमाई करती है और इस कमाई से उसने अपना आलीशान घर भी बना लिया है और घर के साथ साथ उसके पास कार भी है और एक लग्जरी लाइफ की मालकिन है ! हालांकि अभी हिंदुस्तान में इस तरह का ट्रेंड नहीं है लेकिन लोगों को लगता है कि जल्द ही यहां भी ऐसा चलन शुरू हो जाएगा !