तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अक्सर जेठा लाल को बबीता जी के आसपास आपने मंडराते देखा होगा लेकिन जब रियल लाइफ में बबीता जी को लेकर जेठा लाल से सवाल किया गया तो उनके तोते उड़ गए क्योंकि सामने उनकी रियल लाइफ पत्नी थी ! जेठा लाल यानि दिलीप जोशी पैपराजी के सवालों के जवाब दे रहे थे और साथ में उनकी असली पत्नी थीं ! ऐसे में जब उनसे बबीता जी को सवाल किया गया तो फिर उनके तोते उड़ गए ! क्योंकि उनकी पत्नी ने ऐसा रिएक्शन दिया कि दिलीप जोशी भी सहम गए और वायरल हुए वीडियो पर फैंस ने ऐसे ऐसे कमेंट किए कि पढ़ने के बाद तो आपका दिन बन जाएगा ! तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बीते 16 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है !
शो में सबसे ज्यादा जेठालाल यानी दिलीप जोशी और दयाबेन यानी दिशा वकानी की जोड़ी को पसंद किया जाता है ! दिलीप जोशी हो या फिर दिशा वकानी दोनों को पर्दे पर ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी फैंस काफी पसंद करते हैं ! जेठालाल के फैंस ने हमेशा ही पर्दे पर दिशा वकानी को उनकी पत्नी के रूप में देखा है ! लेकिन रियल लाइफ वाइफ की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस हमेशा ही बेताब रहते हैं ! इसी बीच अब दिलीप जोशी का उनकी वाइफ के साथ एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है ! दिलीप जोशी आमिर खान की बेटी आइरा खान और नुपूर शिखरे की वेडिंग रिसेप्शन में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे !
इस दौरान दिलीप जोशी यानी जेठालाल ब्लैक कलर की शेरवानी में पत्नी के साथ पैपराजी को पोज देते दिखे ! वहीं, उनकी वाइफ भी सिंपल लुक में काफी खूबसूरत नजर आ आईं ! दोनों ने मुस्कुराते हुए कैमरे में एक साथ पोज दिए ! दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है ! दिलीप जोशी जैसे ही पत्नी के साथ पोज देकर आगे बढ़ने ने पैपराजी ने उनसे पूछा बबीता जी कहां है ! ये सुनते ही दिलीप जोशी और उनकी पत्नी रुक जाते हैं और हंसते हुए कहते हैं कि अपने घर पर और कहां हैं ! जेठालाल का ये जवाब सुनकर उनकी पत्नी का फनी रिएक्शन देखने लायक था और पैपराजी भी ठहाके मार कर हंसने लगते हैं ! दिलीप जोशी के इस वीडियो पर यूजर्स के फनी रिएक्शन आ रहे हैं !
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि आमिर खान ने सभी को इनवाइट किया है ! दूसरे यूजर ने लिखा कि जेठा जी से बबीता जी नहीं दया किधर है ये पूछना चाहिए भाई ! एक दूसरा यूजर लिखता है ! सबसे सिंपल और हम्बल इंसान एक लिखता है कि इस आदमी ने देश के सभी लोगों का दिल जीता है ! इस तरह के कई और कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं ! जहां लोग वीडियो देखकर खुश हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोग कमेंट्स पढ़ पढ़ कर हंसते हंसेत लोट पोट हो रहे हैं !