टीम इंडिया हो या फिर आईपीएल की अलग-अलग टीम्स हर टीम में ऐसे ऐसे खिलाड़ी हैं जो काफी निचले स्तर से आते हैं और अपनी स्किल्स के दम पर उन्होंने पहचान बनाई है ! और अब उनकी कमाई भी करोड़ों में है ! लेकिन कई खिलाड़ी आज भी आम सी जिंदगी जीते हैं ! जिनमें से एक खिलाड़ी की कहानी हम आपको बताएगे ! जो क्रिकेट में चमक रहा है और कमाई भी करोडों में है लेकिन फिर भी खपरैल के घर में रहता है और लग्जरी से कहीं कोसों दूर है ! ये खिलाड़ी ऐसे क्षेत्र से आता है ! जिसे खेल नगरी के नाम से जाना जाता है और अपनी स्किल्स के दम पर इस खिलाड़ी ने ये मकाम हासिल किया है और गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा बना है ! इस खिलाड़ी का नाम है रोबिन मिंज जो खेल नगरी गुमला से आते हैं और खपरैल के घर में रहते हैं !
रोबिन मिंज का जन्म गुमला में 13 सितंबर 2002 में हुआ था ! वो गुमला के रायडीह प्रखंड के एक छोटे से गांव सिलम पांदनटोली गांव के रहने वाले हैं ! रोबिन मिंज को आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की टीम ने भारी भरकम रकम तीन करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा है ! वहीं रोबिन के बड़े भाई आलोक मिंज ने बताया कि रोबिन को बचपन से ही क्रिकेट में रुचि रही है ! महज 2 साल से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था ! उसने चूल्हा में खाना बनाने वाला लकड़ी से क्रिकेट खेलना शुरू किया था ! उसकी क्रिकेट के प्रति रुचि को देखते हुए उसके पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज ने लकड़ी का बैट बना दिया, उसी से फिर घर का आंगन और गांव की सड़क में खेलता था ! उनके बचपन के दोस्त जोहान मिंज ने बताया कि रोबिन अपना बैट और बॉल लेकर आता था और सबसे पहले बैटिंग करता था और केवल खुद बैटिंग करता था किसी को बैटिंग करने नहीं देता था ! जब बैटिंग छोड़ता था तो कीपिंग करता था और बड़ा होकर बाएं हाथ का धाकड़ कीपर बल्लेबाज बन गया है !
प्रतिभा को देखते हुए उसे गुजरात टाइटंस की टीम ने खरीदा है, जिससे गांव के साथ साथ पूरे जिले में खुशी है ! बताते चलें कि रोबिन के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज फौज में थे ! फौज से रिटायर होने के बाद एयरपोर्ट में गार्ड की नौकरी करते हैं ! वर्तमान में राज्य के राजधानी रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पदस्थापित है ! जबकि मां एलिस मिंज गृहिणी है ! बताते चलें कि रोबिन मिंज अंडर 19 और अंडर 25 में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है ! रोबिन मिंज क्रिकेट के महानतम और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं ! रोबिन की शिक्षा की बात करें तो केवल मैट्रिक पास हैं ! और अब आईपीएल में अपनी चमक छोड़ रहे हैं ! रॉबिन की माने तो उन्होंने बहुत मुश्किलों का सामना किया और तब यहां तक पहुंचे है ! और वो पहले अपने मां बाप के अधूरे सपनों को पूरा करना चाहते हैं उसके बाद ही अपने बारे में सोचेंगे और अपना घर बनाएंगे !