लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने 74 नेताओं की स्पेशल आर्मी की तैयार, अब सत्ताधारियों की खैर नहीं !

लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव की तरफ से पार्टी की मजबूती पर ध्यान दिया जा रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए अब समाजवादी पार्टी की तरफ से 74 नेताओं की स्पेशल आर्मी तैयार की गई है ! अखिलेश यादव अब सड़क, सदन और स्क्रीन हर जगह मुंहतोड़ हल्ला बोल करने में लगे हैं और इसके लिए अभी से तैयारियों का दौर जारी है ! अखिलेश यादव ने जिन नेताओं को कमान सौंपी है उनके सामने बीजेपी तो चीनी कम पानी साबित होने वाली है ! अखिलेश यादव किसी भी लिहाज से खुद को कमतर नहीं छोड़ने वाली और यही अब सत्ताधारियों की ईंट से ईंट बजाने का सिलसिला तेज होने वाला है ! अखिलेश यादव ने सपा के 74 प्रवक्ताओं की नई सूची जारी की है ! और सबको सख्त निर्देश देने के साथ ही पार्टी की बेहतर रणनीतियो को लागू करने का निर्देश दिया है ! ऐसे में आईए जानते हैं कि सपा ने किन-किन नेताओं को प्रवक्ता बनाया है !

– फैजान किदवई,फखरुल हसन को अखिलेश यादव ने प्रवक्ता नियुक्ति किया है !  पार्टी की तरफ से फजारुद्दीन किदवई, घनश्याम तिवारी को भी प्रवक्ता बनाया गया है ! जूही सिंह, नाहिदं लारी खान और नसीर सलीम भी अब प्रवक्ता के तौर पर पार्टी का पक्ष रखेंगे ! नावेद सिद्दकी, पूजा शुक्ला, रामेंद्र त्रिपाठी को भी अखिलेश यादव ने प्रवक्ता बनाया है ! अब्बास हैदर, अब्दुल हाफिज गांधी को भी पार्टी ने प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी है ! अभिषेक बाजपेयी, अभिषेक पाल को भी अब पार्टी का पक्ष रखने के लिए प्रवक्ता बनाया गया है !अजीत यादव, अखिलेश कटियार, अनूप सांडा को भी प्रवक्ता की पदवी से पार्टी की तरफ से नवाजा गया है ! अनुराग भदौरिया, अशोक यादव को भी सपा आलाकमान ने प्रवक्ता का पद सौंपकर अहम जिम्मेदारी दी !अशोक तिवारी, आशुतोष वर्मा को भी अखिलेश यादव की तरफ से प्रवक्ता का पद सौंपा गया है !अतुल सक्सेना,  अतुल यादव को भी अखिलेश यादव ने प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी है और पार्टी का पक्ष रखने का जिम्मा सौंपा है ! अजीज खान, भुवान जोशी, चंचल कुमार को भी पार्टी की तरफ से प्रवक्ता की कुर्सी पर विराजमान किया है ! दीपक रंजन, धर्मेंद्र कुमार, धर्मेंद्र सिंह को भी अलाकमान ने प्रवक्ता का पद सौंप पार्टी की छवि को सुधारने का जिम्मा दिया है !

तो ये वो 74 नेता हैं ! जिनको अखिलेश यादव ने अहम पद सौंपा है और पद सौंपने के साथ ही लोकसभा चुनाव से पहले सत्ताधारियों को मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिया है साथ ही सपा की पूर्व सरकारों में जो गुड वर्क पार्टी की तरफ से किए हैं ! उनको लोगों को समझाने और पार्टी का जनाधार बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी है !

One thought on “लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने 74 नेताओं की स्पेशल आर्मी की तैयार, अब सत्ताधारियों की खैर नहीं !

  1. “Hello Eddie’s Gallery team! I was recently exploring your incredible online collection and was genuinely amazed by the breathtaking  you offer. The depth of your modern digital services section has provided me with much-needed inspiration and has broadened my perspective on the power of innovation. I manage a website, and we share a passion for encouraging creativity and exploring unique works of art. It’s called http://www.btmagic.io we predominantly focus on blending AI content creation  with contemporary trends. We’ve carefully curated our content to enlighten, inspire, and engage our audience, much like your website does. Wouldn’t it be great if our audiences can benefit from our mutual appreciation for art.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *