मैनपुरी के लाल का कमाल, यादवों का सिर कर दिया ऊंचा, PCS परीक्षा में ऐसा झंडा गाड़ा कि देखने वाले भी चौक गए !

UP PCS के नतीजे घोषित होने के बाद मैनपुरी ( Mainpuri) में भी जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है और मैनपुरी के बेटे ने सफलता का ऐसा झंडा गाढ़ा है कि दूर दूर तक चर्चाएं हो रही हैं ! बेटे के अफसर बनने की खबर मिली तो फिर परिवार में सब खुशी से उछल पड़े तो पिता की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा ! पिता ने पहले ही कहा था कि बेटा सबसे बड़े अफसर बनना और बेटे ने ऐसा करके दिखा दिया ! मैनपुरी के शिव प्रताप सिंह ने सबसे बड़ी सफलता हासिल की है ! उन्हें पूरे प्रदेश में चौथी रैंक मिली है ! शिव प्रताप की सफलता से घर में जश्न का माहौल है ! पीसीएस ( P . C .S)  का रिजल्ट आते ही शिव प्रताप सिंह के परिजन खुशी से उछल पड़े ! गांव में लोग शिव प्रताप सिंह के दादा अतर सिंह को बधाई देने उनके घर पर पहुंचने लगे !

आपको बता दें कि किशनी थाना क्षेत्र के कस्बा कुसमरा क्षेत्र के गांव गुलालपुर निवासी शिव प्रताप सिंह के पिता अरविंद सिंह इस समय पूर्ति निरीक्षक के पद पर तैनात हैं ! वो इस समय जनपद फिरोजाबाद ( Firozabad)की जसराना तहसील में कार्यरत हैं ! उन्होंने बताया की उनका सपना था कि उनका बेटा भी उनसे ऊंचा अफसर बनकर उनका नाम रोशन करे ! उनके बेटे ने अपने पिता का सपना साकार करते हुए परीक्षा पास कर ली है ! उनका बेटा आज डिप्टी कलेक्टर बन गया है ! शिव प्रताप के बाबा दरोगा अतर सिंह की भी इच्छा थी कि उनका पोता एक अफसर बने, आज उनकी भी इच्छा पूरी हो गई !

शिव प्रताप ( Shiv Pratap)  ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव कुसमरा ( Kuamara) ) और अपनी हाईस्कूल इंटर की शिक्षा जिलेदार सिंह स्मारक इंटर कॉलेज से की ! ग्रेजुएशन की शिक्षा दिल्ली ( Delhi)  में की और वहीं पर रहकर उन्होंने सिविल सर्विसेस की तैयारी की ! परिवार में उनका छोटा भाई रोहित भी पीसीएस की तैयारी कर रहा है ! शिव प्रताप सिंह अपनी इस सफलता का श्रेय सेवानिवृत्ति बाबा अतर सिंह यादव और अपनी दादी सूरजमुखी और मां को देते हैं ! उन्होंने बताया कि उनके पूरे परिवार का सफलता दिलवाने में विशेष सहयोग रहा !सबने उनका पूरा साथ दिया और उन्होंने पूरी लगन के साथ मेहनत की और मेहनत का ही नतीजा है कि आज शिव की हर तरफ चर्चा हो रही है और शिव की सफलता की खुशी सबके सिर चढ़कर बोल रही है !

10 thoughts on “मैनपुरी के लाल का कमाल, यादवों का सिर कर दिया ऊंचा, PCS परीक्षा में ऐसा झंडा गाड़ा कि देखने वाले भी चौक गए !

  1. The information shared is of top quality which has to get appreciated at all levels. Well done…

  2. The information shared is of top quality which has to get appreciated at all levels. Well done…

  3. The information shared is of top quality which has to get appreciated at all levels. Well done…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *