इंटरनेट ( Internet ) की दुनियां रहस्यों से भरी पड़ी है और अजब गजब ऐसे ऐसे कारनामे देखने को मिलते हैं कि कभी आप चौंक जाते हैं तो कभी आपको अपनी हंसी पर काबू करना मुश्किल हो जाता है ! अब ऐसा ही एक और वीडियो वायरल ( Video Viral) हो रहा है ! जिसमे बाप बेटी की बॉडिंग तो दिख ही रही है साथ ही बाप के सामने बेटी ऐसा जादू करती है कि उसकी आंखें फटी की फटी रह जातीं हैं ! उसे भी समझ नहीं आता कि आखिर ये क्या हो गया ! बेटी का कमाल और हाथ की सफाई इस पिता को भौचक्का कर देती हैं और ये कुछ देर के लिए सुन्न सा पड़ जाता है ! हालांकि ये एक फनी वीडियो है लेकिन जिस अंदाज में लड़की ने पिता का चूतिया काटा है ! उसने तो हंसा हंसा के लोगों को पागल कर दिया है !
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की अपने पिता के साथ बैठी हुई है ! उसे कुछ शरारत सूझती है ! वो जाकर दो बड़े नींबू और दो प्लास्टिक के ग्लास लेकर आती है ! अब वो अपने पिता को जादू दिखाना शुरू करती है ! किसी जादूगर की तरह वो नींबू को एक ग्लास से दूसरे ग्लास में ट्रांसफर कर देती है ! पिता हर बार उसकी जादूगरी को देख चौंक जाता है ! बेटी कई बार नींबू को गायब करके दिखाती है ! लेकिन अंत में उसका राज उस समय खुल जाता है ! जब वो दिखाती है कि उसने ग्लास के अंदर नींबू को दबा रखा है ! उसे जो भी नींबू गायब करना होता है वो उसे ग्लास के अंदर दबा लेती है ! मगर उसके पिता अंत तक उसकी शरारत को समझ नहीं पाते हैं ! लड़की लगातार उन्हें बेवकूफ बनाती रहती है ! सोशल मीडिया ( Social Media ) पर ये फनी वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है !
वीडियो को एक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है ! वीडियो पर नेटिजन्स के एक से एक कॉमेंट आ रहे हैं ! कुछ तो इतने फनी हैं कि पढ़ते ही हंसी आ जाती है ! पिता के साथ बेटी की इस मस्ती को देखकर कोई तो दोनों की जोड़ी पर प्यार लुटा रहा है तो कोई फनी कमेंट कर रहा है ! हर कोई अपने अपने तरीके से कमेंट कर रहा है और सबका सिर्फ इतना कहना है कि वीडियो ने उनका दिन बना दिया है लेकिन कई लोगों का कहना कि पिता को पता है कि नींबू कहां है लेकिन वो बेटी को खुश करने के लिए ऐसी एक्टिंग कर रहा है ताकि उसकी बेटी का दिल बना रहे और टाइम पास भी हो जाए !
Hey there You have done a fantastic job I will certainly digg it and personally recommend to my friends Im confident theyll be benefited from this site