22 जनवरी ( 22 January) का दिन इतिहास में अंकित हो गया और ये एक नया पर्व भारत ( India ) में शुरू हो गया ! अब हर साल 22 जनवरी के दिन पूरा देश दूसरी दीवाली ( Dewali ) मनाएगा ! तमाम हिंदू तो राम की प्रतीक्षा कर ही रहे थे लेकिन एक मुस्लिम महिला भी श्रीराम की राह निहार रही थी ! आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है तो भगवान श्रीराम की कृपा ऐसी इस महिला पर बरसी की इस्लाम छोड़कर सनातन को सीने से लगा लिया और भगवान राम के चरणों में खुद को समर्पित कर दिया ! न परिवार की परवाह की और न समाज का खौफ दिखा ! भगवान में खुद को देखा और फिर इस्लाम छोड़ने का फैसला कर रजिया नंदनी बन गई ! मध्य प्रदेश ( Madhya Predesh ) के जबलपुर ( jabalpur )की रहने वाली हैं और अब सनातन ही इनका सबकुछ है ! बताया जाता है कि गोहलपुर निवासी रजिया बी ( Raziya B) ने धार्मिक रीति-रिवाज से सनातन ( Sanatan) धर्म अपनाया !
इस मौके पर बड़ी संख्या में हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे ! रजिया बी ने कहा कि एक हफ्ते पहले भगवान राम उसके सपने में आए थे, इसलिए वो घर वापसी कर रही हैं ! धर्म परिवर्तन के बाद रजिया बी अब नंदनी के नाम से जानी जाएंगी ! रजिया बी ने ये भी कहा कि मैंने बिना किसी दबाव के सनातन धर्म में वापसी करने का फैसला लिया है ! इस्लाम में महिलाओं की इज्जत नहीं है ! सनातन धर्म में महिलाओं का सम्मान है ! रजिया बी ने पुरोहितों की मौजूदगी और मंत्रोच्चरण के साथ सनातन अपनाया ! रजिया बी ने अपना धर्म बदलने के पीछे वजह बताई ! उन्होंने कहा कि मैंने सनातन से प्रभावित होकर धर्म परिवर्तन करने का फैसला किया ! इसमें परिवार की रजामंदी थी ! इस्लाम में महिलाओं के लिए कई बंदिशें हैं !
सनातन में महिलाओं का सम्मान है ! इस वजह से मैंने हिंदू बनने का फैसला लिया ! जबलपुर के मुस्लिम बहुल मदार टेकरी की रजिया के परिवार में उनके पति और दो बच्चे हैं ! राजिया बी ने बताया कि परिवार के बाकी लोग भी जल्द इस्लाम छोड़कर सनातन को अपना लेंगे ! नंदिनी बनी रजिया ने 12 साल पहले शेरशाह नवाज से निकाह किया था ! रजिया शेरशाह की तीसरी बीबी हैं ! शेरशाह पर कई केस दर्ज हैं ! रजिया ने कहा कि उनके फैसले से परिवार के सभी लोग बेहद खुश हैं ! इस मौके पर हिंदू धर्म सेना के एक पदाधिकारी ने बताया कि रजिया स्वेच्छा से घर वापसी करना चाहती थी ! उन्होंने सदर स्थित हनुमान मंदिर में मंत्रोच्चारण और अनुष्ठान के बीच सनातन धर्म अपनाया ! हिन्दुस्तान में रहने वाले लोगों के पूर्वज हिंदू थे ! रजिया ने ये भी कहा कि अब भगवान राम अपने घर आ गए हैं ! ऐसे में जिन लोगों ने सनातन छोड़ा है, उन्हें भी अपने घर लौट आना चाहिए ! बताया जाता है कि धर्म सेना के कार्यकर्ताओं की ओर से इस मामले में धार्मिक स्वंत्रता विधेयक के तहत जरूरी और अनिवार्य कानूनी प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है !
Ahaa, its fasyidious conbversation oon the topic of this post att thiis place at
tis weblog, I have read all that, sso att thgis timee me alpso commenting aat tjis place.