अगर आपको भी अपनी बाइक के चोरी होने का खतरा है या फिर आपके आस पास किसी की बाइक चोरी हुई है तो फिर ये देसी जुगाड़ आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है ! ये ऐसा जुगाड़ है जो आपकी बाइक की भी सुरक्षा करेगा और साथ ही साथ हेलमेट को भी चोरी होने से बचाएगा ! ये ऐसा जुगाड़ है कि चोर आएगा, चोरी की कोशिश करेगा, माथा पटक पटक कर मर जाएगा लेकिन आपकी बाइक या हेलमेट को चोरी नहीं कर पाएगा ! अक्सर पार्किंग में खड़ी बाइक्स से हेलमेट चोरी हो जाते हैं और तो और कई बार बाइक भी चोरी हो जाती है ऐसे में ये फाड़ू जुगाड़ आपके लिए बड़े काम का साबित होगा ! बाइक को चोरी से बचाने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपनाते हैं !
कुछ लोग हैंडल लॉक के साथ एक्स्ट्रा पैसा खर्च कर बाइक के आगे वाले टायर में एडिशनल लॉक लगवाते हैं ! वहीं कुछ लोग जुगाड़ से अपना काम चलाते हैं ! ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है ! इस फोटो में एक बाइक के मालिक ने बाइक के साथ-साथ हेलमेट की भी सुरक्षा के लिए बाइक को सांकल से बांधकर हेलमेट को भी साइलेंसर पर लटका कर बांधा दिया ! इस फोटो को सोशल मीडिया पर किसी ने अपलोड कर दिया !
जिसके बाद ये फोटो जमकर वायरल हो रही है ! बताया जा रहा है कि बाइक का मालिक गणतंत्र दिवस के दिन जोधपुर के उम्मेंद स्टेडियम के बाहर पार्किंग में बाइक के साइलेंसर में हेलमेट बांधकर परेड देखने गया था ! मौके पर मौजूद तमाम पुलिस के अधिकारी और ट्रैफिक के अधिकारी भी बाइक वाले के इस जुगाड़ को देखकर ठहाके लगाते नजर आए ! चर्चा इस बात कि हुई कि किस तरह वाहन के मालिक ने बाइक और हेलमेट को चोरी से बचाने के लिए साइलेंसर के साथ और बाइक के पहिये के साथ एक साथ सांकल की मदद ली ! अब इस शख्स का जुगाड़ सोशल मीडिया पर तैर रहा है और लोग अलग अलग तरह से इसकी व्याख्या कर रहे हैं कोई तो सोच को सलाम कर रहा है तो कोई जागड़ के लिए दमागी खुराफात की दाद दे रहा है और ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैर रही है
TikTok izlenme satın almak isteyenler için TikTok izlenme satın al en doğru tercih. Hemen ziyaret edin ve detayları öğrenin.