बिहार की सियासत में एक बार फिर रंग बदलता दिख रहा है ! और एक बार फिर सियासी उलटफेर में नीतीश कुमार ( Nitiash Kumar) सत्ता की लालसा को पूरा करते दिख रहे हैं ! पूरे देश में दो ही राज्य ऐसे हैं जहां पूरे 5 साल चक चुनाव के बाद सियासी अस्थिरता दिखती है और वो है उत्तराखंड और बिहार दोनों ही राज्यों में बार-बार नेतृत्व परिवर्तन होता है और सीएम बदल जाता है ! हालांकि बिहार में हर बार नीतीश ही इस पार्टी से उस पार्टी जाकर अपनी कुर्सी पर काबिज हो जाते हैं लेकिन उत्तराखंड में सीएम का चेहरा ही बदल जाता है ! अब बिहार की सियासत की बात की जाए तो एक बार फिर उलटेफर दिख रहा है ! पहले सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी ( B. J . P ) को धोखा दिया और लालू के लाल के साथ आ गए और अब लालू यादव ( Lalu Yadav)को फिर से धोखा देने वाले हैं ! और जब भी नीतीश कुमार पाला बदलते हैं तो एक ही बात कहते हैं कि मरना पसंद करेंगे लेकिन आपके साथ सरकार नहीं बनाएंगे ! और फिर वो अपना ही थूका चाट लेते हैं ! ऐसा विरोधी दलों का कहना है !
अब बिहार की सियासी स्थिति पर शिवपाल सिंह ( Shivpal yadav) ने नीतीश कुमार को नसीहत दी है और कुछ ऐसा कहा है ! जिसने सबको चौका दिया है ! बिहार में नीतीश कुमार के एक बार फिर से पलटी मारने की संभावनाओं के बीच समाजवादी पार्टी ( Samajwadi party) के राष्ट्रीय महासचिव और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने नीतीश कुमार से एनडीए में शामिल नहीं होने की अपील की है और कहा कि वो बड़े अनुभवी नेता है, इंडिया गठबंधन को मज़बूत करें ! शिवपाल यादव ने बिहार की राजनीति में मची हलचल को लेकर नीतीश कुमार से अपील की है ! उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार बहुत अनुभवी नेता है वो इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे, मेरा नीतीश जी से अनुरोध है कि वो एनडीए में न जाए ! वहीं जब उनसे बीएसपी सुप्रीमों मायावती ( Mayawati) को लेकर सवाल किया गया तो शिवपाल यादव सवाल को ही गोल-मोल कर गए !
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी यहां पर भी ऑपरेशन लोटस की साज़िश रच रही है और उनके विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये ऑफ़र दिया गया है ! इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी हर जगह जांच एजेंसी का सहारा लेकर डराने का काम कर रही है ! सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन धर्म को लेकर दिए विवादित बयान पर शिवपाल यादव ने कहा कि ये उनका व्यक्तिगत बयान है ! अगर उनके बयानों से नुकसान होगा तो हम लोग उसको मिलकर पूरा करेंगे ! पहले तो वो बीजेपी में ही थे, बीजेपी से ही सपा में आए हैं, जनता समझ गई है !
शिवपाल यादव ने कहा बीजेपी सपा पर राम भक्तों की हत्या का आरोप लगाती है, जबकि उस पर कोर्ट का स्टे था, अधिकारियों पर यथास्थिति बनाए रखने की जिम्मेदारी थी ! आपको बता दें कि यूपी में अब सपा और कांग्रेस के बीच भी सीट शेयरिंग को लेकर डील पक्की हो गई है ! यूपी में कांग्रेस 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ! सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है ! वहीं रालोद को सात सीटें दी गई हैं ! इसके अलावा कुछ सीटों छोटे दलों को भी दे सकती है !
What i do not understood is in truth how you are not actually a lot more smartlyliked than you may be now You are very intelligent You realize therefore significantly in the case of this topic produced me individually imagine it from numerous numerous angles Its like men and women dont seem to be fascinated until it is one thing to do with Woman gaga Your own stuffs nice All the time care for it up