एक साधारण से ऐप से 64 हजार करोड़ की कंपनी बनाने वाले इस लड़के की कहानी आपको चौंका देगी !

अक्सर बच्चों के खेलने की आदत पर ताना मिलता है कि जिंदगी बर्बाद हो जाएगी लेकिन एक लड़के ने इसी खेल कूद के आइडिया को ऐसा भुनाया कि आज 64 हजार करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी ! एक ऐसा एप्लीकेशन इस लड़के ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बनाया कि देखते ही देखते हर तरफ बस इसी का चर्चा है ! क्रिकेट मैच चाहे टेस्ट हो या वन या फिर आईपीएल ( I .P.L) का ! लेकिन इस लड़के की कंपनी का नाम हर प्लेयर की जर्सी पर दिखेगा ! आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये लड़का है कौन तो इस लड़के का नाम है हर्ष जैन और एप्लीकेशन का नाम है ! ड्रीम-11 Dream11 के फाउंडर और CEO हर्ष जैन ( Harsh Jain) ने इस बात को समझ लिया था कि खेल कूद से बहुत कुछ किया जा सकता है और देखते ही देखते खेल-खेल में एक यूनिकॉर्न कंपनी बना डाली ! मुंबई में जन्में हर्ष को बचपन से ही खेलने कूदने का शौक था !

2008 में IPL शुरू होने के कारण हर्ष को एक अपॉर्चुनिटी दिखी और उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर इसे बिज़नेस में बदल लिया ! Dream11 के फाउंडर हर्ष जैन के पिता आनंद जैन, Jai Corp Ltd. के चेयरमैन हैं और उनकी मां का नाम सुषमा जैन है ! हर्ष की स्कूलिंग मुंबई में ही हुई, उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे अमेरिका चले गए !  अमेरिका ( America) में हर्ष ने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से 2007 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की और 2014 में कोलंबिया बिज़नेस स्कूल से MBA की पढ़ाई पूरी की ! हर्ष को बचपन से ही खेलकूद में विशेष रूचि थी, यही आगे चलकर इनकी पहचान बन गयी ! अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हर्ष ने सबसे पहले 2006 में माइक्रोसॉफ्ट जॉइन की और वहां 3 महीने की इंटर्नशिप की ! उसके बाद हर्ष भारत लौट आये और 2007 में अपने पिता की कंपनी जॉइन की ! वहां उन्होंने मार्केटिंग मैनेजर के रूप में 1 साल काम किया ! हर्ष जैन को बचपन से ही खेल में विशेष रूचि थी ! इसी से इन्हें नए स्टार्टअप का आईडिया आया !

 2008 में भारत ( India ) में IPL शुरू हुए थे, क्रिकेट का ये नया फॉर्मेट लोगों को बहुत पसंद आया ! उसी समय हर्ष ने अपने दोस्त भावित शेठ के साथ मिलकर फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप बनाने का फैसला किया ! फंडिंग के लिए हर्ष अपना आईडिया लेकर 150 लोगों के पास गए लेकिन उन्हें कहीं से भी सफलता नहीं मिली ! उसके बाद उन्हें कलारी कैपिटल से फंडिंग मिली और Dream11 नाम से ये ऐप बनकर तैयार हुआ ! 2019 में ड्रीम11 एक अरब डॉलर की वैल्यूएशन के साथ एक यूनिकॉर्न बन गयी, ये यूनिकॉर्न बनने वाली भारत की पहली गेमिंग कंपनी थी ! इसके अलावा 2020 में Dream11 को IPL की स्पॉन्सरशिप मिली !  आज ये कंपनी इंडियन क्रिकेट टीम ( Indian cricket team) की जर्सी को भी स्पॉन्सर करती है ! आज Dream11 64 हजार करोड़ की कंपनी बन गयी है ! इसके साथ ही हर्ष 2010 में शुरू हुई सोशल मीडिया ( Social media ) एजेंसी रेड डिजिटल के को-फाउंडर भी हैं ! हर्ष ने जब ड्रीम-11 पर काम शुरू किया था और जब वो फंडिंग के लिए जाते थे ! तो लोग उनके आईडिया पर या तो हंसते थे या फिर कुछ नहीं हो सकता है कहकर उन्हे टरका देते थे ! लेकिन जिन लोगों ने उनको टरकाया ! आज वहीं लोग हर्ष की सफलता से चौंक जाते हैं और अपने फैसले पर अफसोस करते हैं कि शायद उन्होंने उस वक्त हर्ष का साथ दिया होता तो आज वो भी ड्रीम-11 के साथ होते !

4 thoughts on “एक साधारण से ऐप से 64 हजार करोड़ की कंपनी बनाने वाले इस लड़के की कहानी आपको चौंका देगी !

  1. I enjoyed it just as much as you will be able to accomplish here. You should be apprehensive about providing the following, but the sketch is lovely and the writing is stylish; yet, you should definitely return back as you will be doing this walk so frequently.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *