अक्सर कहा जाता है कि औरत चाहे तो घर को स्वर्ग बना सकती है और औरत चाहे तो घर को नर्क बना सकती है ! औरत तख्त पर बैठकर देश चला सकती है और चाहे तो वो आदमी को इशारों पर नचा सकती है ! आज हम आपको एक ऐसी ही औरत की कहानी सुनाने वाले हैं ! जिसको सुनने के बाद आपको होश फाख्ता हो जाएंगे ! इस औरत ने गर्भवती होने के नाम पर 98 लाख का चूना लगा दिया और किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई ! इस औरत ने 17 बार गर्भवती होने का नाटक किया लेकिन 18वीं बार में ये पकड़ी गई और फिर उसके बाद जो हुआ उसका तो आप पूछो ही मत ! महिला ने जहां जमकर रुपये ठगे तो इसके साथ ही उसने गर्भावस्था के समय के लिए लंबी-लंबी छुट्टियों का आनंद भी उठाया ! उसने सोचा कि वो घोटाला करके अपना जीवन में हमेशा मौज उड़ा सकती है !
मगर उसका भंडा आखिरकार फूट ही गया ! अब उसे जेल जाना पड़ा है ! एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 50 साल की बारबरा इओले ने मातृत्व घोटाले के जरिए करीब 24 साल तक सरकार को धोखा दिया ! महिला ने दावा किया कि राज्य के मातृत्व लाभ हासिल करने के लिए उसने पांच बच्चों को जन्म दिया और 12 बार गर्भपात कराया ! इस महिला को सरकारी लाभ के तौर पर 98 लाख रुपये से ज्यादा मिले ! इसके अलावा महिला ने मातृत्व अवकाश का लाभ उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और जमकर छुट्टियां लेती रही ! बहरहाल इओले की साजिश का तब खुलासा हो गया जब अधिकारियों ने उसे ये जानने के लिए निगरानी में रखा कि पिछले दिसंबर में बच्चे को जन्म देने के उसके दावे सच थे या नहीं ! जल्द ही ये साबित हो गया कि उसकी गर्भावस्था एक दिखावा थी ! अभियोजकों ने कहा कि इस महिला ने खुद को बेबी बंप के साथ दिखाने के लिए तकिए का इस्तेमाल किया था !
अपनी गर्भावस्था की एक्टिंग को विश्वसनीय बनाने के लिए उन्होंने गर्भवती महिलाओं के चलने की शैली की भी नकल की ! अभियोजकों ने ये भी कहा कि इस महिला ने रोम के एक अस्पताल से जन्म प्रमाण पत्र चुराया और अपने घोटाले में सहायता के लिए जाली दस्तावेज बनाए ! उन्होंने अदालत को ये भी बताया कि इओले के बच्चों को कभी किसी ने नहीं देखा और न ही उनके नाम किसी कानूनी दस्तावेज में मौजूद थे ! कथित तौर पर कम सजा का वादा किए जाने के बाद महिला के साथी डेविड पिज़्ज़िनाटो ने भी उसके खिलाफ गवाही दी!
शख्स ने पुलिस को बताया कि उसे पता था कि उसकी पार्टनर कभी गर्भवती नहीं होगी ! हालांकि सबूतों और अपने साथी के बयान के बावजूद इओले ने दृढ़तापूर्वक कहा कि उसने पांच बच्चों को जन्म दिया ! वो 12 बार गर्भपात कराने के अपने दावे पर भी मजबूती से कायम रहीं ! बहरहाल उसे एक साल और छह महीने जेल की सजा सुनाई गई है ! और अब वो जेल की हवा खा रही है ! ऐसे में हर किसी का सवाल सिर्फ ये है कि आखिर उसने ऐसा किया क्यों ! तो इसका सीधा सा जवाब 89 लाख रुपये और छुट्टियां हैं ! जो उसने झूठ बोलकर हासिल की !