जनाव की नहीं हो रही थी शादी तो निकाला गजब का तोड़, ई-रिक्शा पर लगाया वैनर और गलियों में माइक लेकर निकल पड़ा !

शादी ! एक ऐसा काम जो किसी जंग से कम नहीं है ! कई युवाओं की शादी की उम्र निकली जा रही है लेकिन उन्हे लडकी नहीं मिल पा रही है ! कुछ लोग अब भी इंतजार में बैठे हैं और कुछ लोग अब खुद ही दुल्हन की तलाश में सड़कों पर भटक रहे हैं ! ये अपने आप में एक चौंकाने वाला मामला है ! जहां एक ई-रिक्शा पर सवार होकर युवक अपने लिए दुल्हन ढूढ रहा है ! और जो भी ये हाल देखता है वो बस देखता ही रह जाता है ! कोई तो मजाक बनाता है और कोई पास आकर पूछता भी है कि आखिर माजरा क्या है ! शादी के लिए परेशान इस शख्स ने अनूठा तरीका खोज लिया ! मध्य प्रदेश के दमोह में एक युवक अपनी शादी करने के लिए अनोखे अंदाज में लड़की तलाश कर रहा है ! उसने ई-रिक्शा में एक बड़ा होर्डिग लगाया है, जिसमें उसने अपना वैवाहिक परिचय दिया है !

इसके साथ ही उसने ई रिक्शा में अपनी फोटो भी लगा रखी है ! शहर में जहां भी ये युवक अपना रिक्शा लेकर जाता है, लोग उसके होर्डिंग में लगे वैवाहिक परिचय को पढ़ने लगते हैं ! फिलहाल ये युवक शहर में चर्चा का विषय बन गया है ! दीपेंद्र राठौर ने बताया कि उसकी उम्र 30 साल हो गई है ! कोई रिश्ता नहीं आ रहा है, इसलिए वो चाहता है कि उसकी शादी हो जाए ! उसने अपने फ्लैक्स में एक विशेष बात लिखी है, जिसमें उसने बताया है कि जाति और धर्म का कोई बंधन नहीं है ! किसी भी जाति-धर्म की युवती उसके पास विवाह का प्रस्ताव लेकर आ सकती है या उसके परिवार के लोग आ सकते हैं ! उसने बताया कि फ्लैक्स लगाकर युवती खोजने की इस पहल में उसके माता-पिता की भी सहमति है !

युवक ने बताया कि मेरे माता-पिता पूजा पाठ में व्यस्त रहते हैं, इसलिए उनके पास युवती खोजने का समय नहीं है और इसलिए मुझे ऐसा करना पड़ रहा है ! उसने बताया कि फिलहाल वो स्वयं का ई रिक्शा चलाता है और अपने परिवार का भरण पोषण करता है ! उसका कहना है कि जो भी युवती उसकी जीवन संगिनी बनेगी वो उसे हमेशा खुश रखेगा ! वैनर पर लिखे लड़के के वादे लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उसका ये तरीका भी जमकर सुर्खियां बटोर रहा है !

One thought on “जनाव की नहीं हो रही थी शादी तो निकाला गजब का तोड़, ई-रिक्शा पर लगाया वैनर और गलियों में माइक लेकर निकल पड़ा !

  1. Our Visalia dental team takes the time to listen and address your concerns with empathy and understanding.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *