जिस नगर निगम में किया साफ सफाई का काम आज उसी में संभाली मेयर की कुर्सी तो छलक पड़े आंसू !

कुलदीप कुमार टीटी ! वो नाम जो सियासत में सबसे ऊपर चमक रहा है और लोग इस नाम की मिसाल दे रहे हैं ! जो बाजी उन्होंने हारी थी अब उसे जीत लिया है और सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद अब वो मेयर की कुर्सी पर विराजमान हैं ! जिस नगर निगम में उन्होंने साफ सफाई का काम किया ! अब उसी में वो ऑर्डर पास करेंगे ! कुलदीप कुमार की ताजपोशी की खबर मिली तो बधाई देने वालों का तांता लग गया लेकिन कुलदीप इमोशनल हो गए ! जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैर रही है ! कुलदीप कुमार समाज के लिए मिसाल बन गए हैं और कुलदीप की हर तरफ चर्चा हो रही है ! कुलदीप कुमार टीटी ने वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर सकता था और हिम्मत भी नहीं कर पाता ! लेकिन उन्होंने हिम्मत तो दिखाई ही साथ ही अपना काम भी शानदार अंदाज में कर दिखाया !

अब बीजेपी वाले उनके सामने बौने दिखाई दे रहे हैं ! सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार टीटा को चंडीगढ़ शहर का नया मेयर घोषित कर दिया है ! जिसके बाद उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है ! डड्डूमाजरा के पार्षद कुलदीप उसी निगम में मेयर बने हैं, जहां कभी वो कांट्रैक्ट पर सफाई कर्मचारी थे ! चंडीगढ़ नगर निगम में पहली बार आप का मेयर बना है ! 35 सदस्यीय निगम सदन में मेयर चुनाव में कुलदीप को 20 वोट मिले थे ! जबकि बीजेपी प्रत्याशी मनोज सोनकर को सांसद के एक वोट सहित 16 वोट मिले थे ! लेकिन पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने कुलदीप को मिले 20 में आठ वोट रद कर बीजेपी के सोनकर को जीता हुआ घोषित कर दिया था !

इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया ! चंडीगढ़ मेयर चुनाव आइ एन डी आइ ए के घटक दल कांग्रेस और आप ने मिलकर लड़ा था ! मेयर की सीट पर आप प्रत्याशी और सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर की सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा ! लेकिन मेयर चुनाव में हंगामे के बाद आप और कांग्रेस ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया था और बीजेपी ने इन दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी…मामले में कांग्रेस ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की है ! लेकिन अब निगम सदन में बीजेपी की स्थिति मजबूत हो गई है ! आप के तीन पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं ! ऐसे में 35 पार्षदों वाले निगम सदन में बीजेपी के पक्ष में संख्याबल 17 हो गया है ! इसके अलावा एक सांसद का भी वोट बीजेपी के साथ है ! कांग्रेस और आप के पास अब 17 पार्षद ही रह गए हैं, जिनमें आप के 10 और कांग्रेस के सात पार्षद हैं ! अब राजनीतिक दलों की निगाह इस बात पर लगी है कि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर हाई कोर्ट क्या फैसला देता है !

12वीं पास कुलदीप कुमार वाल्मीकि समुदाय से संबंध रखते हैं ! इसलिए आप ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया था ! डड्डूमाजरा से दूसरी बार कोई मेयर बना है ! इससे पहले भाजपा के राजेश कालिया मेयर बने थे ! कुलदीप ने बीजेपी से राजनीति की शुरुआत की थी ! वो बीजेपी के एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं ! पूर्व मेयर राजेश कालिया के साथ पारिवारिक संबंध रह चुके है ! बीजेपी के बाद वो कांग्रेस और फिर आप में शामिल हुए ! बीजेपी नेता एवं पूर्व मेयर राजेश कालिया का कहना है कि कुलदीप टीटा का परिवार पहले आरएसएस से जुड़ा हुआ था ! डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन सोसायटी के चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी का कहना है कि कुलदीप के मेयर बनने से वाल्मीकि समाज को गर्व है ! कुलदीप कुमार को नगर निगम चुनाव से पहले प्रदीप छाबड़ा ने आप में शामिल कराया था ! उन्होंने नगर निगम का पहला चुनाव लड़ा और जीत हासिल की ! कुलदीप की जीत के बाद जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है और लोग जमकर आम आदमी पार्टी के साथ साथ कुलदीप की जयजयकार कर रहे हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *