किसान ने वो कर दिया जो वैज्ञानिक रिसर्च से नहीं कर पाए, आलू के साथ टमाटर भी कर दिया पैदा !

एक किसान ने देश के कृषि वैज्ञानिकों नींद उड़ा दी है ! इस किसान ने वैज्ञानिकों की सारी रिसर्च को अपने दिमाग से फेस साबित कर दिया और ऐसी फसल उगाकर तैयार कर दी कि देखने वालों को यकीन नहीं हो रहा और वैज्ञानिक इस बात से परेशान हैं कि उनकी प्रयोगशाला आखिर क्यों फेल हो गई ! किसान ने एक पौधा लगाया और उससे दो सब्जिया उगाकर दिखा दी ! एक तरफ तो किसान ने पौधे की जड़ में आलू उगाया है तो दूसरी तरफ डाली पर टमाटर लगे हैं ! और जब किसान के इस कारनामे का वीडियो सामने आया तो फिर देखने वालों की सांसें अटक गईं कि आखिर ये कैसे संभव हो गया ! कुदरत अजीबो-गरीब कारनामे कर दिखाने में माहिर है लेकिन कई बार उससे भी बढ़कर नजारे देखने को मिल जाते हैं ! जड़ में आलू और डाल में टमाटर कुदरती तौर पर नामुमकिन है, लेकिन बागवानी के क्षेत्र में देश के कई हिस्सों में ऐसा संभव हो चुका है !

जिस किसान ने ऐसा करके दिखाया है उसका ताल्लुक हरियाणा के चरखी दादरी से हैं ! प्रकृति का ये अनोखा नजारा देखकर आसपास के लोग भी ऐसी खेती को देखने पहुंचे और आलू और टमाटर का ये अनोखा संगम देखने के बाद इसे प्रकृति का चमत्कार बबता रहे हैं ! गांव रानीला बास में प्रकृति का अनोखा करिश्मा देखने को मिला है ! किसान ओमकार ने अपने खेत में अढ़ाई एकड़ में आलू की फसल उगाई है ! घर पर तैयार बीज उसने आधा एकड़ में लगाया और आलू की फसल लगभग तैयार भी हो चुकी है ! ठंड के चलते आलू के पौधों के पत्ते जलने शुरू हो चुके हैं, जिसके चलते किसान ने ऊपर से पौधों को काटकर वहां से हटाने और आलू की खुदाई करने के बारे में सोचा ! जब किसान ने पौधों की कटाई शुरू की तो वो आलू के इन पौधों के ऊपर गुच्छों में टमाटर लगे देख हैरान हो गया ! उसके बाद उसने दूसरे किसानों को बताया तो किसी को उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ ! बाद में जब वो खेत पहुंचे और टमाटर तोड़कर उन्होंने स्वयं खाकर इसका स्वाद चखा तो उन्हें इस पर विश्वास हुआ !

ग्रामीणों ने पौधों को बारिकी से देखा तो पौधों के नीचे आलू मौजूद हैं, जबकि ऊपर टमाटर लगे हुए है ! किसान ने सब्जी में टमाटर डाला तो स्वाद भी बिल्कुल वैसा ही मिला ! वहीं किसान ओमकार और रणबीर सिंह ने बताया कि उसने बीते साल भी आलू की खेती की थी, लेकिन इस प्रकार का नजारा देखने को नहीं मिला और सब कुछ सामान्य था ! उसने करीब दो साल पहले पास के गांव से आलू का बीज लिया था और पिछले साल कुछ बीज तैयार करके आधा एकड़ में घर का बीज और दो एकड़ में बाजार से लाये बीज की रोपाई की थी ! आधा एकड़ में आलू के अधिकांश पौधों पर टमाटर लगे हैं ! उसने सब्जी में भी डालकर देखा तो टमाटर जैसा ही स्वाद मिला ! कृषि विशेषज्ञ से बात की तो उन्होंने बताया कि ये टोमेटो नहीं पोमेटो हैं ! इसका आकार और स्वाद बिल्कुल टमाटर की तरह ही होता है या यू कहें कि ये एक किस्म से टमाटर ही होता है ! कई बार टमाटर के बीज आलू के साथ सर्वाइव कर जाते हैं ! ऐसे में वे आलू से खुराक प्राप्त करते हैं और तना आलू का ही होता है ! जबकि ऊपर फल टमाटर का होता है  ! पहले भी इस प्रकार की घटनाएं सामने आई हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *