शादियों के सीजन में शादियों की रस्मों के वीडियो की सोशल मीडिया पर वाढ़ आई हुई है ! इंस्टाग्राम ( (Instagram) हो या फिर फेसबुक यूट्यूब हो या फिर स्नैप चैट ! हर जगह दुल्हा दुल्हन का जलवा दिख रहा है और लोग जमकर इनके वीडियोज पर प्यार लुटा रहे हैं ! और इन्ही में से एक वीडियो है उस दुल्हे का जिसने जूता चुनाई के वक्त अपनी सालियों का वो हाल कर दिया कि जिसने देखा उसने मुंह पर हाथ रखा और भाग खड़ा हुआ ! वीडियो देखकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे कि दुल्हा ऐसा कर सकता है ! ये वीडियो देखने के बाद नेटीजन्स का रिएक्शन भी हैरान करने वाला है ! तो और बात बाद में करेंगे पहले इस वीडियो को देखिए आप
दरअसल सालियों ने जैसे ही जूता निकालना चाहा दूल्हा तुरंत खड़ा होगा ! आगे देखेंगे कि इससे सालियों की बत्ती गुल हो गई ! उनकी समझ में ही नहीं आया कि क्या किया जाए ! जूता चुराई से जुड़ा ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया ( Social Media) के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है ! इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं ! किसी का कहना है कि भाई आपने गजब काम किया ! अब सालियों को जूता चुराने में और ज्यादा मशक्कत करनी पड़ेगी तो वहीं दूसरी तरफ एक यूजर ने कहा भाई ने सही आईडिया दिया है ! अब ऐसा ही मैं अपनी शादी में करूंगा तो एक और यूजर ने कहा क्यों भाई पैसा तो देना ही पड़ता है चाहे जो कर लो इसलिए सालियों को खुश करने के लिए आसानी से ही जूता दे देते !