भोगांव। जैन धर्म के सर्वोच्च आचार्य श्री विद्यासागर महामुनिराज की समता पूर्वक समाधि के बाद जैन धर्मावलंबियों सहित उनके अनुयायियों में शोक है। पूरे देश में आचार्य श्री की याद में विनयांजलि सभाएं आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में भोगांव जैन समाज द्वारा स्थानीय जैन मंदिर में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में गुरु देव के प्रति अपने मनोभाव व्यक्त किए।
सभा को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने कहाकि आचार्य श्री न सिर्फ जैन मताबंलबियों के वल्कि पूरे देश के गुरू थे। प्रधानमंत्री मोदी अक्सर उसके दर्शन करने और मार्गदर्शन लेने उनके पास जाते थे। आचार्य श्री की ही प्रेरणा से देश में गौसेवा, महिला उत्थान और हथकरघा जैसे मिशन शुरू किए गए। उनके विचार युगो युगों तक भारत की जनता के का मार्गदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहाकि वे नगरवासियों की ओर से एक पत्र राष्ट्रपति को भेजेंगे और मांग करेंगे कि आचार्य श्री को भारत रत्न सम्मान दिलाया जाए।
सभा को सम्बोधित करते हुए शाकाहार विशेषज्ञ डा. मनोज कुमार जैन ने बताया कि आचार्य श्री बाल्यकाल से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने आजीवन चीनी, नमक, चटाई, फल, हरी सब्जी, दही, सूखा मेवा, तेल का त्याग कर आम जन को त्याग की ओर अग्रसर करने का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने अपने जीवनकाल में लगभग 500 मुनि, आर्यिका आदि को दीक्षा प्रदान की।
इससे पूर्व जैन समाज के लोगों ने आचार्य विद्यासागर महाराज की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर णमोकार मंत्र का पाठ किया। रमेश चन्द्र जैन, राकेश जैन, राहुल जैन, अशेष जैन, राजीव जैन, डा. मनोज जैन, अनन्त पांडे, सुशील यादव, वैभव जैन, प्रतीक जैन, सुबोध जैन, महावीर जैन, सोनू जैन, शैंकी जैन, स्वर्णिम जैन, अंशुल जैन, बिटटू जैन, प्रदीप जैन, संजय जैन, रिषभ जैन आदि मौजूद थे। संचालन आशीष जैन आशू ने किया।
Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do it Your writing style has been amazed me Thank you very nice article
You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!