चाची के बस में बैठते ही खुशी झूम उठे चाचा, उछल-उछलकर करने लगे डांस! वायरल हो गया वीडियो !

सोशल मीडिया की दुनिया में एक मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो एक चाचाजी से जुड़ा है जो बस स्टैंड पर उछल-उछलकर डांस कर रहे हैं। मगर उनके डांस की वजह जानकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाएगा। कहा गया कि चाची के मायके जाने की खुशी में चाचा इतने खुश हुए कि वहीं उछल-उछलकर डांस करने लगे। उनके डांस का ये वीडियो नेटिजन्स को बहुत पसंद आया है और ये अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है।

शुरुआत से वीडियो देखने पर मालूम होता है कि चाचाजी बस स्टैंड पर चाची के साथ पहुंचे हैं। वो बड़े आराम से चाची को बस में बिठाते हैं। थोड़ी ही देर में बस रवाना हो गई। अब जैसे ही बस ने रफ्तार पकड़ी चाचाजी अपनी खुशी नहीं छिपा पाए। वो वहीं डांस करने लगते हैं। उन्हें डांस करता हुआ देख आसापस खड़े लोगों के भी कुछ समझ नहीं आता। मगर कुछ ही सेकंड बाद आसपास खड़े लोग भी उनका डांस देखकर खूब हंसते हैं।

मालूम हो कि डांस करते हुए चाचाजी का ये वीडियो नेटिजन्स को खूब पसंद आया है। वीडियो हजारों लाइक बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। चाची के मायके जाने की खुशी में डांस करते हुए चाचा का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पूतपजमतूींजलवनमिमस नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

9 thoughts on “चाची के बस में बैठते ही खुशी झूम उठे चाचा, उछल-उछलकर करने लगे डांस! वायरल हो गया वीडियो !

  1. helloI like your writing very so much proportion we keep up a correspondence extra approximately your post on AOL I need an expert in this space to unravel my problem May be that is you Taking a look forward to see you

  2. It was impossible for me to leave your website without expressing my gratitude for the excellent knowledge you give your visitors. Without a doubt, I’ll be checking back frequently to see what updates you’ve made.

  3. ✔️무료 스포트 중계❂【벳모아 betmoa07.com✔️】 [축구] 3월09일 23:30 분데스리가 뮌헨 vs 마인츠 +0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *