मैनपुरी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों, योजनाओं के अंतर्गत सरकार द्वारा डी बी टी के माध्यम से यूनिफॉर्म ,स्कूल बैग, स्वेटर हेतु धनराशि सीधी अभिभावकों के बैंक खातों में प्रेषित किया जाना, निपुण भारत मिशन ,दीक्षा एप एवं ऑपरेशन कायाकल्प कराया जाना सरकार की प्रमुख कार्यों में से एक है। हम सब का उत्तरदायित्व है कि उक्त कार्यों का समय से निस्तारण करें ।
ये विचार नरेंद्र पाल सिंह उपशिक्षा निदेशक प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भोगांव ने व्यक्त करते हुए नेशनल डिग्री कॉलेज भोगांव में विकासखंड सुल्तानगंज के समस्त प्रधानाध्यापक ,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधानों के बीच व्यक्त किए।
जे पी पाल प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मैनपुरी ने ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर को पूर्ण कराएं ताकि विद्यालय स्वच्छ सुंदर बन सके । निपुण भारत मिशन के तहत निपुण लक्ष्य कक्षा 1 से 3 तक के शासन द्वारा निर्धारित किए गए हैं । निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से विद्यार्थियों का निपुण लक्ष्य पर सपोर्ट एसेसमेंट, रीड एलांग ऐप के माध्यम से बच्चों को अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जा रही है। शासन स्तर से डी बी टी के माध्यम से प्रत्येक बच्चे के अभिभावक के खाते में सरकार ₹1200 की धनराशि प्रेषित की जा रही है ।आज ग्राम प्रधान एवं एस एम सी के अध्यक्ष बच्चों के माता-पिता , अभिभावक समुदाय को जागरूक करें । ताकि अपने बच्चे के लिए यूनिफॉर्म, जूता, मोजा, स्कूल बैग एवं स्टेशनरी खरीदें।
धीरेंद्र सिंह चैहान जिला समन्वयक प्रशिक्षण ने मिनट 2 मिनट कार्यक्रम के आधार पर पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विद्यालयों में गुणवत्ता परक शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, प्रिंट रिच मैटेरियल ,टी एल एम, पोस्टर ,चार्ट ,गणित किट, विज्ञान किट, खेलकूद सामग्री की उपलब्धता निपुण सूची, निपुण तालिका , सक्रिय पुस्तकालय की स्थापना पर चर्चा की
अनुपम शुक्ला खंड शिक्षा अधिकारी सुल्तानगंज ने संगोष्ठी उस सफल बनाने के लिए समस्त ग्राम प्रधानों ,प्राचार्य डाइट एवं जिला समन्वयक प्रशिक्षण एवं एसएमसी के अध्यक्षों को आभार व्यक्त किया इस अवसर पर धीरज कुमार, अगम कुमार, शिवम, रामकुमार, ओमेंद्र सिंह, अवधेश कुमार, नवीन कुमार सक्सेना, मोहम्मद रफी खां, कैलाश सिंह कुशवाह, मोहम्मद इमरान जावेद, आलोक कुमार ,राज किशोर,उमेश यादव, नीरा यादव, नजमा बेगम, विमल कुमार राजपूत, रामबरन, नरेंद्र सिंह ,सुबोध यादव, पुष्पेंद्र सिंह, मोर सिंह, राजवीर सिंह, दीपक कुमार, राजकरण ,सौरभ कुमार, मोनिका , मोहनी शाक्य, मोहम्मद इशरत अली आदि लोग ने अपने विचार व्यक्त किए संचालन कमल कुमार पांडे ने किया।